सर्दियों का मौसम शुरू होते ही, लोगो के पैर – हाथ रूखे हो जाते है। जहा इस शुष्क मौसम का असर त्वचा पर बहुत ज्यादा पड़ता है। चहरे रूखे होने लगते है , वहीं हाथ-पैरों की उंगलियां सूजने लगती हैं। अधिकतर महिलाओं के पैरों की उंगलियां सुजने लगती है। क्योंकि पानी में महिलाएं ज्यादा रहती है घर की कामों के वजह से इसलिए उनके पैरों की उंगली में सूजन हो जाता है। और ऐसा लगने लगता है कि यह सूजन उंगलियों को गला देगी। आप भी हाथ-पैरों की उंगलियों के सूजने से परेशान हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे घरेलू नुक्से बताएंगे। जिनकी मदद से आप इन दिक्कतों से छुटकारा पा सकते है। तो आईए जानते है इन घरेलू नुक्सो के बाते में।
हल्दी
सरसों के तेल में हल्दी को पकाकर गर्म करने से पैर – हाथ के सूजन को ठीक किया जा सकता है। हल्दी के औषधीय और एंटीबैक्टीरियल गुण उंगलियों की सूजन और इंफेक्शन को कम करने में मददगार साबित होते है। इस थोड़े से सरसो तेल के साथ हल्दी को आंच तापते हुए या फिर हीटर के सामने बैठकर लगाने पर अधिक लाभ मिलता है।
गेंदा का फूल
गेंदा का फूल जो की आसानी से किसी भी बागान में मिल जाता है। गेंदे के फूल का उपयोग उंगलियों की सूजन को ठीक के के लिए काफी अच्छा साबित होता है। गैंदे के फूल सबसे पहले गर्म पानी में डाल ले और इसमें एक चम्मच नमक डालें और अपने हाथ-पैर डुबाकर बैंठें। यह पानी सूजन कम करने में असरदार साबित होता है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सरसों का तेल
एक छोटी सी कटोरी में सरसों का तेल लेकर पकाएं। इस सरसो की तेल में लहसुन की कुछ कलियां डालें और और भूनने तक तेल को आंच पर रखे रहे। जब लगने लगे की लहसुन अच्छे से पक गया है। तब उसे आंच से उतार ले। अब इस तेल को उंगलियों में अच्छे से मलकर लगाएं और मोजे पहन ले। जिससे उंगलियों की सूजन धीरे – धीरे कम होने लगेगी।
प्याज
ठंड की वजह से हाथ – पैर की उंगलियां काफी ज्यादा सजने लगती और खुजली भी करने लगती है। ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है। इस खुजली से कई बार उठना-बैठना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में प्याज काम आ सकता है। प्याज का रस निकालें और उंगलियों या फिर रूई की सहायता से खुजली वाली सूजी हुई उंगलियों पर लगाएं। खुजली कम होने में सहायता मिलेगी।