सिनेमा जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान को लेकर इन दिनों काफी चर्चाएं सुनने में आ रही थी। जहां बताया जा रहा था कि, अभिनेता जल्द ही तीसरी शादी करने वाले है ।कई तरह की बाते उनकी शादी को लेकर हो रही थी। कि, आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट और दंगल गर्ल यानि अभिनेत्री फातिमा शेख से शादी करने वाले है।
हालांकि इस खबर को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी ना अभिनेता आमिर खान ने बताई थी और ना ही दंगल गर्ल ने लेकिन अब अभिनेत्री फातिमा शेख ने अपने और अभिनेता आमिर खान को लेकर फैलाई गई अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आई है। पिछले कई महीनों से अभिनेत्री फातिमा शेख और अभिनेता आमिर खान की शादी को लेकर काफी बाते फैलाई जा रही थी।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अमीर और फातिमा शेख की शादी की खबरे थी
जिस पर अभिनेत्री फातिमा शेख ने इन सब बातों के बारे में खुल कर जवाब देती नजर आई है। दंगल गर्ल ने कहा की ” इस प्रकार की बातों से वो काफी विक्षत हो रही है, क्योंकि उन्होंने इतने बड़े लेवल पर इस तरह की खबरों का कभी सामना नहीं किया है। अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, इस प्रकार की बातों पर आप सब भरोसा ना करें और कहा कि कृपया करके इस प्रकार की बातें ना बनाए जिससे की उनकी वास्तविक जीवन प्रभावित होने लगे”। आखिर कार अमिताभ बच्चन ने बता ही दिया की ये होगा उनकी सम्पति का वारिस

उन्होंने इन खबरों को कहा की ये झूठी बात है और ऐसा कुछ भी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, मिस्टर परफेक्शनिस्ट की दूसरी पत्नी किरण राव से उनके अलग होने को लेकर अभिनेत्री फातिमा शेख और मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बढ़ती नजदीकियां बताया जा रहा था कि जिस वजह से दोनों का डायवोर्स हुआ था। अभिनेत्री फातिमा शेख व अभिनेता आमिर खान दोनो एक साथ फिल्म “दंगल” में नजर आए थे। जहां उनमें काफी नजदीकियां बढ़ने लगी थी।
अब जा कर फातिमा ने इस बारे में अपना मुह खोला
जिस कारण आमिर खान की पत्नी किरण राव ने उनसे दूरी बना ली थी। वही आमिर और किरण राव का डायवोर्स हुआ तो दंगल गर्ल और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रिश्ते ने काफी तुल पकड़ लिया थी। जहां बहुतों का मानना था कि ,अमीर अब फातिमा से शादी करेंगे। ये भी कहा जा रहा कि, अभिनेता ने इस पर कोई भी बात खुल कर नहीं की है।
क्योंकि उनकी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” जल्द ही आने वाली है और अभिनेता आमिर खान नहीं चाहते कि इस बात से उनकी फिल्म पर इसका कोई असर पड़े।हालांकि इस खबर को लेकर कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और ये बात कितनी सत्य है ये कह पाना काफी मुश्किल है।