Breaking News
farmnai naaz shiv shiv shambhu

फ़रमानी नाज़ ने किया था गाना चोरी अब यू ट्यूब ने हटाया गाना

“हर हर शंभू” गाने से मशहूर हुई फरमानी नाज काफी सुर्खियो में बनी हुई है।इस गाने के बाद से ही वो लगातार सुर्खिया बटोरती हुई नजर आ रही हैं। वही इन सब के बीच फिर से वो चर्चा का विषय बन गई है। जहा बताया जा रहा है की ,इस सॉन्ग को यूट्यूब से हटा दिया गया है। जी हां! सिंगर फरमानी का सॉन्ग यूट्यूब अकाउंट से हटा दिया गया है। आखिर क्या कारण रहा होगा की। इतना फेमस सॉन्ग “हर हर शंभू” ऐसे यूं अचानक से यूट्यूब से हटा दिया गया है। चारो तरफ इन दिनो सिर्फ यही गाने की गूंज थी।अब ऐसे इस गाने का यूट्यूब चैनल से डिलीट हो जाने के बाद लोगो में अफरा – तफरी मच गई है।सभी इसके बारे में जानने को इक्षुक है की आखिर क्यों ये सॉन्ग हटाया गया है?

फ़रमानी नाज़ ने गया था चोरी का गाना 

इन दिनो हर तरफ” हर हर शंभू” सॉन्ग की ही गूंज थी। सोशल मीडिया से लेकर लोगो के जुबां पर यही सॉन्ग आ जाती थी। इस गाने को लोगों ने काफी लाइक किया। जिसके बाद ही सिंगर फरमानी नाज़ काफी मशहूर हो गई। हालांकि,इस सॉन्ग को गाने के बाद वो विवादो से भी घिरी । लेकिन वो बिना डरे अपना कार्य करती रहीं। दरअसल, बात ये है की जिस सॉन्ग से फरमानी नाज़ इतनी फेमस हो गई है। वो सॉन्ग उनका ओरिजनल नहीं है। ये गाना उनका अपना नहीं है।

jitu

” हर हर शंभू” सॉन्ग के राइटर जीतू शर्मा है। इस गाने को उन्होंने अभिलिप्सा पांडे से रिकॉर्ड करवाया था। मीडिया से बात करते हुए राइटर जीतू शर्मा ने बोला कि। यह सॉन्ग उन्होंने लिखा , उन्हे फरमानी नाज के सॉन्ग गाने से कोई प्राब्लम नहीं है। फरमानी को उनके इस सॉन्ग का क्रेडिट देना चाहिए था। जीतू शर्मा ने आगे कहा की इस सॉन्ग को लिखने के लिए मैने काफी परिश्रम किया था। सिंगर को मालूम था कि ये सॉन्ग उनका अपना नहीं है।

अब यू ट्यूब ने हटाया गाना 

परंतु फिर भी वो इन सब बातो को अनदेखा करती रही। वही अब राइटर जीतू शर्मा के द्वारा किए गए इन विरोधो के उपरांत। उन्हे यह सॉन्ग यूट्यूब से डिलीट करना पड़ा। क्योंकि इस सॉन्ग का रियल कॉपी राइट राइटर जीतू के पास मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, यदि आप किसी के सॉन्ग या पिक्चर की कुछ भी लेते है। तो उसको आप बिन श्रेय दिए नहीं प्राप्त कर सकते। बात करे राइटर जीतू शर्मा की तो ये ओडिशा के निवासी है। इस सॉन्ग को उन्होंने लिखा है, जिसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी। इस सॉन्ग का श्रेय उनकी ना मिलने के कारण वो काफी नाराज़ हो गए थे। जिसके लिए उन्होंने कहा था कि फरमानी नाज़ को उनसे माफ़ी मांगनी होंगी। नहीं तो वो शिकायत दर्ज करेंगे।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.