बॉलीवुड इंडिया में इस साल कई जोड़ियों ने फेरे लिए है। उन्हीं जोड़ियों में से एक नाम है बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर । जिन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सिंगर शिबानी दांडेकर के संग साथ फेरे लिए है। और काफी शानदार तरीके से अपनी शादी रचाई थी, लेकिन इनकी शादी में कुछ खास लोग ही इनवाइटेड थे। अभिनेता फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर दोनों कई वर्षो से रिश्ते में थे और लिव इन में रह रहे थे। जिसके बाद उन्होंने इस साल फरवरी में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। वही सोशल मीडिया पर इनकी शादी की कई फोटोज सामने आई थी। जिसमे कई परिवार के लोग और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार नजर आए थे। फरहान अपनी शादी में अपनी पहली पत्नी से हुई दोनों बेटियों को भी बुलाया था।जिनकी तस्वीर सामने आई थी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
फरहान अख्तर के 21 साल का बेटा और 17 साल की है लड़की
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, शिबानी दांडेकर फरहान अख़्तर की दूसरी पत्नी है। इससे पूर्व अभिनेता फरहान अख्तर ने वर्ष 2000 में अधूना के संग शादी रचाई थी। जिससे इनकी दो बेटियां हुई। वही कुछ शादी के करीब सोलह वर्ष तक संग रहने के बाद दोनों एक – दूसरे से अलग हो गए। वही इनकी दोनो बेटियां अब काफी बड़ी हो चुकी है, जिनकी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी।

फरहान और अधुना की दोनो खूबसूरत बेटियो का नाम एक का शाक्य अख्तर और दूसरी का अकीरा अख्तर है। इन सब में सबसे मुख्य बात ये है की, फरहान अख़्तर की बेटियां अन्य स्टार किड्स से बिलकुल अलग है। जो लाइमलाईट से काफी दूर रहती है। दोनो बेहद सिंपल जिंदगी गुजरना पसंद करती है। फरहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में इनकी दोनो बेटियां शामिल थी। खबरों की माने तो, बताया जाता की, सिंगर शिबानी दांडेकर फरहान की दोनो बेटियो के संग अपने रिश्ते मधुर कर चुकी है।
इसके बावजूद अपने से 7 साल छोटी लड़की से की शादी
बात करे इनकी फरहान और अधुना की बड़ी बेटी शाक्य अख़्तर की तो ,ये 21 साल की है ।और दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आती है। वही उनकी छोटी बेटी अकीरा अख्तर अभी पंद्रह साल की है, जो काफी क्यूट है। बात करे इनके फादर फरहान अख़्तर की तो ये इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकार के साथ एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर भी है।
जिन्होंने कई शानदार फिल्मे बनाई है। 48 वर्ष के हो चुके फरहान दिखने में काफी हैंडसम नजर आते है। आज भले ही वो अपनी पहली वाइफ से अलग हो गए हो । लेकिन वो अपनी दोनो बेटियों के संग काफी टाइम स्पेंड करते है। वहीं कई तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है, जहा ये अपनी दोनों बेटियों के संग मस्ती करते नजर आते है। इन बाप बेटियों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है, जहां फैंस भी इन्हे संग देख खुशी से प्यार लुटाते नजर आते है।