इन दिनों एक डॉक्टर और एसडीएम की विडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमे एसडीएम डॉक्टर से कुर्सी के लिए बहस करती हुई नजर आ रही है। दरअसल, यह मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ का है। जिसमे डॉक्टर से एसडीएम कुर्सी को लेकर नोक – झोंक करती हुई दिख रही है। जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है। जिसे देख हर कोई बेहद हैरान नजर आ रहा है। यह घटना उस दौरान हुई जब पीलीबंगा की एसडीएम प्रियंका तलनिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचीं थी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कुर्सी न मिलने पर भड़क गयी एस डी ऍम साहिबा
उस दौरान अस्पताल में डॉक्टर नरेंद्र बिश्नोई थे, जो की अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी वहा एसडीएम पहुंचती है और उन्हें अपनी कुर्सी से उठने का आदेश देती है। क्योंकि वो कुछ दस्तावेजों की जांच पड़ताल करना चाहती थी। जहा ओपीडी में पेसेंट को देख रहे चिकित्सक बेहद शांतिपूर्वक कुर्सी खाली करने से इन्कार कर देते है। और कहा कि वह किसी और चेयर पर बैठ सकती है। इस इंकार को सुन एसडीएम प्रियंका तलनिया काफी गुस्से में आ गई। और चिकित्सक पर गुस्सा कर चिल्लाने लगी। और यह सब मंजर कैमरे में कैद हो गया जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
जानिये क्यों आया एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को गुस्सा
वही ये विडियो शेयर कर डॉक्टर मनीष कुमार ने लिखा कि, ‘ वो एसडीएम हैं। सीएचसी के सडेनली जांच के लिए गईं। ड्यूटी कर रहे डॉक्टर से अपनी कुर्सी खाली करने के लिए बोला। जिसे उन्होंने विनम्रता और सख्ती से इंकार कर दिया। और वो यह इंकार सुन बौखला गई।’ इस वायरल हो रहे विडियो में देखा जा सकता एसडीएम चिकित्सक को अपनी पॉवर से धमकाती हुई दिख रही है। वायरल हो रहे इस विडियो में देखा जा सकता, एसडीएम साहिबा काफी गुस्से में और डॉक्टर पर चिल्लाती हुई नजर आ रही है । जिसमे वो बोलती है, ‘ मुझे लग रहा आप हालही में इन सेवाओं में भर्ती हुए है

क्या आपको मालूम है कि, आप किससे बात कर रहे हैं? क्या आपके पास कोई विचार है कि हमारे पास मेरी देखरेख में किसी भी कार्यालय का जांच पड़ताल करने की पॉवर है।’ इस पर चिकित्सक ने बेहद शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि,” आप बिल्कुल मैम ऐसा कर सकती है। लेकिन आप मुझे पेसेंट को देखने से रोक रही है।” उसके बाद एसडीएम भी उस डॉक्टर पर गुस्सा करती हुई नजर आती है। जिसे देख लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे है। जहा यूजर्स एसडीएम के इस दुर्व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। वहीं इस मामले के बाद डॉक्टर्स भी काफी गुस्से में दिख रहे। और डॉक्टर एसडीएम प्रियंका तलनिया के खिलाफ कारवाही करने की डिमांड कर रहे है।