तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शकों को खूब जमकर इंटरटेन करने वाले किरदार का जिक्र किया जाए तो इसमें दयाबेन उर्फ दिशा वकानी का नाम आता है।आज दिशा भले ही शो में दिखाई ना दे रही हो ,लेकिन फैंस के बीच ये चर्चा का विषय बनी रहती है। इसी दौरान उनकी एक फोटो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही।
दयाबेन कॉलेज की दिनों में बहुत सुंदर दिखती थी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का जिक्र करे तो ये छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय शो माना जाता है।पिछले कई सालों से ये हर घर का शो बन चुका है।हालांकि इस शो में काम कर रहे कई कलाकारों ने इस शो को किसी न किसी वजह के चलते छोड़ दिया है,लेकिन इन सभी किरदारों में दर्शकों का सबसे प्रिय किरदार अगर कोई है तो वो है।दयाबेन का किरदार। जो बेशक मौजूदा समय में इस शो का हिस्सा नहीं है।

लेकिन आज भी वो दर्शकों के जेहन बसी हुई है। दयाबेन की भूमिका दिशा वकानी ने बखूबी रूप से निभाया था। खैर,वर्तमान समय में ये अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।कई बार मेकर्स ने उन्हें शो में लाने के लिए कोशिश की वो एक बार फिर से शो में दर्शकों को इंटरटेन करें ,लेकिन अब तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर दिशा की एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल देखी जा रही है।
पुरानी फोटो में और भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रही है
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि इस फोटो में दिशा कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं।ऐसा बताया जा रहा है कि ये फोटो कॉलेज के समय की है। दिशा की पैदाइश अहमदाबाद गुजरात की है। लेकिन वो पली बढ़ी गुजरात के भावनगर में ,ये जब स्कूल में ही थी तभी एक्टिंग करने लग गई थी। दिशा वकानी ने गुजरात कॉलेज , अहमदाबाद से नटाकीय कला में स्नातक की पढ़ाई की है। दिशा वकानी ने गुजराती फिल्मों में भी अभिनय किया है।टीवी शो और फिल्म अभिनय करने से पहले दिशा में काफी मेहनत की है।यहां तक कि इन्होंने कुछ शो में फ्री में भी काम किया था।
इशान किशन क्यों बोले की आईपीएल में इतना पैसा मिला की पिता जी हस्पताल पोहंच गए
बहुत कम ही लोग इससे वाकिफ होंगे की दिशा वकानी ने अपने करियर की स्टार्टिंग किसी शो से नहीं बल्कि डायरेक्ट फिल्मों से की थी। आप ये जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि साल 1997 में बी-ग्रेड फिल्म कॉमसिन से दिशा में डेब्यू किया था।इनके बाकी फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र किया जाए तो इन्होंने देवदास, मंगल पांडे,सी कंपनी, जोधा अकबर ,लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। आपको मालूम होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस आज भी चाहते हैं कि दिशा वकानी फिर से इस शो का हिस्सा बने।