अभिनेत्री शहनाज़ गिल व अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला दोनों के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है लेकिन सिद्धार्थ अब इस दुनियां में नहीं है। कई टेलीविजन धारावाहिक जैसे बालिका वधू, दिल से दिल तक व अन्य टेलीविजन शोज तथा रियलिटी शोज में भी नजर आए है। वही बीते साल 2021 में दो सितंबर को अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनियां को अलविदा कह गए जहां उनकी निधन हार्ट अटैक के कारण हुई थी परंतु आज भी वो सबके दिलों में जिंदा है उन्हें आज भी सब उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले किया करते थे।
इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बात करे , उनकी गर्लफ्रैंड यानि शहनाज़ गिल की जो आज भी उन्हें बहुत चाहती है और उन्हे याद करती है। आपको बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस के घर में हुई थी। जिसके बाद ही दोनों में फ्रेंडशिप हुई और फिर उनकी दोस्ती ने प्यार का रुख मोड़ लिया , जहां शहनाज उसने काफ़ी अटैच हो गई थी जो बेधड़क उनसे अपने मोहब्बत का इज़हार कर बैठती थी परंतु अभिनेता ने ये बात स्वीकार नहीं किया था की वो भी शहनाज को चाहते है। पैसे की कमी के चलते अमिताभ बच्चन को बेचना पड़ रहा अपना बंगला
सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद बुरी तरह टूट चुकी थी शेहनाज गिल
हालांकि, दोनों की कॉमेस्ट्री काफी अच्छी थी और फैंस काफी पसंद करते थे। वही दोनों शादी करने वाले है लेकिन इससे पहले ही वो अभिनेत्री को छोड़ कर इस दुनियां से चल बसे । उनके निधन के बाद शहनाज काफी टूट गई थी और ना किसी से मिलती थी व ना ही किसी से बात करना चाहती थी । अपने आप को काफी अकेला महसूस करने लगी थी लेकिन समय के साथ ही साथ उन्होंने खुद को समझाया और उस दुःख भरी दस्ता से बाहर निकलना चाहा और अपने आप को सिद्धार्थ के बिना खुश रहने की कोशिश कर रही है।

चंद दिनों पूर्व, अभिनेत्री शहनाज़ गिल की एक इंटरव्यू फैली हुई थी, जिसमे वो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बाते करती नज़र आई थी। इसी दौरान उनका एक यूट्यूब वीडियो भी आग की तरह फैला हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है, वो अपने बॉयफ्रेंड यानि सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ बाते करती हुई नजर आ रही है ।
शेहनाज ने बताया की सिद्धार्थ शुक्ला दुबारा जनम ले लिया है
जहां वो ब्रह्मकुमारी बीके शिवानी से बाते कर रही है । जिसमे उन्होंने शिवानी को बताया कि, वो अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से अक्सर कहा करती थी कि, शिवानी उन्हे बहुत पसंद आती है। अभिनेत्री हमेशा से ही बीके शिवानी से बातचीत करना चाहती थी। शहनाज जब भी ये बात सिद्धार्थ को बोलती थी तब अभिनेता उन्हे चील करने के लिए बोला करते थे। वही अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए अभिनेत्री शहनाज़ गिल ने बताया कि, उन्होंने इन कुछ वर्षो में काफी कुछ सीखा है। सुपर विलेन प्रकाश राज, कितनी सम्पति के मालिक है
उन्होंने बताया की वो सब कुछ बेहद ही अच्छे से सॉल्व करना जान गई है। सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में उन्होंने बताया कि, सिद्धार्थ की जर्नी पूरी हो चुकी परंतु मेरी जर्नी अभी जारी है। उसके बाद शहनाज ने कहा कि,आज सिद्धार्थ भले इस संसार में नहीं है लेकिन किसी और की रूप में वो वापस आएंगे। साथ ही साथ शहनाज ने ये भी बोला कि, उनकी याद उनके समीप सिद्धार्थ की इंस्टा आईडी है । जो हो सकता है आने वाले वक्त में सक्रिय हो जाए।
अभिनेत्री शहनाज़ गिल का मानना है कि, किसी के भी चले जाने से आंसू नहीं बहानी चाहिए क्योंकि रोने से केवल तकलीफ मिलती है । हमे अपने तकलीफ़ को कम करने के लिए कभी भी रोना नहीं चाहिए। वही अभिनेत्री ने सिद्धार्थ की प्रशंसा करते हुए कहा कि, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है जाना है। अभिनेता उन्हे अक्सर कुछ ना कुछ सीखते या समझाते रहते थे। शहनाज़ ने ये भी कहा की सिद्धार्थ ने उन्हें लोगों को पहचानना सिखाया है।