Delhi Metro: सोशल मीडिया में आए दिन ऐसी वीडियोज वायरल होती रहती हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं. इसी बीच दिल्ली मेट्रो में हाल ही में एक लड़की का छोटे कपड़ों में यात्रा करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस लड़की को दिल्ली मेट्रो में माइक्रो लिटिल स्कर्ट और हैंडमेड ब्रालेट पहने देखा गया था.
वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने इस बात में काफी दिलचस्पी दिखाई की आखिर ये हैं कौन?. बेहद कम समय में ये लड़की सोशल मीडिया छा गई. दरअसल पब्लिक प्लेस में इस तरह की ड्रेसअप में लड़की को देखकर ज्यादातर लोग हैरान हो गए और उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगे.
सामने आई Delhi Metro में बिकिनी पहनकर सफर करने वाली लड़की

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद ये लड़की खुद ही सामने आ आई हैं और उसने इस तरह के कपडे पहनने को लेकर एक बड़ा ब्यान भी दिया हैं. बता दे दिल्ली मेट्रो में दिखाई देने वाली लडकी का रिदम छनाना हैं. इस लड़की ने हाल ही इंडियन टुडे को एक इंटरव्यू दिया. जिसमे उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर खुलकर बात की. ALSO READ: उड़ जा रे कबूतर पर Anjali Arora ऐसे लचकाई कमर, वीडियो देख मदहोश हुए फैन्स
जानिए रिदम छनाना ने क्या कहा (Delhi Metro)

रिदम ने बेहद बेबाकी से कहा, ‘अगर मेरे छोटे कपड़े पहनने से दिक्कत है तो उनसे भी होनी चाहिए जो मेरी वीडियो बना रहे हैं. मैं किस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं इसकी मुझे पूरी आजादी है. मैं ये किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूँ और न ही फेमस होने के के लिए.’
रिदम ने आगे कहा, ‘वो इस बात की कतई भी परवाह नहीं करती की लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. इतना ही नहीं उर्फी जावेद को लेकर रिदम ने कहा कि वो उन्हें नहीं जानतीं. उन्होंने कहा कि उनके एक दोस्त ने हाल ही में उन्हें उर्फी जावेद के बारे में बताया. छनाना ने आगे ये भी कहा कि वो उर्फी की तरह बनने की कोई कोशिश नहीं कर रही हैं. ये उनकी लाइफ है वो जैसा रहना चाहेंगी रहेंगी.’