Deepika chikhalia daughters : दोस्तों रामानंद सागर का सीरियल रामायण एक ऐसा धारावाहिक शो रहा है जिसे कई दशको से लोग भुला नही पा रहे है. इस सीरियल के साथ साथ इसमें काम करने वाले किरदार भी काफी फेमस हो गये है. सालों पहले आई इस रामायण में काम कर चुके सितारे आज भी उसी नाम से जाने जाते है. जिसमे सीता के किरदार में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने काम किया था. इसमें काम करने के बाद ये घर घर में सीता के नाम से मशहूर हो गयी है और आज ऐसे बहुत कम लोग है जो इन्हें दीपिका नाम से जानते है और इन्हें माता सीता के नाम से हर कोई जानता है. आज हम आपको इनकी खुबसूरत बेटी के बारे में बताने वाले है. जिनकी तस्वीरे देख लोग दीवाने हो रहे है.
दीपिका की है 2 बेटियाँ
घर घर में सीता नाम से विख्यात हो चुकी दीपिका की निजी जिन्दगी के बारे में बहुत कम लोग जानते है. इनकी 2 बेटियाँ है जिसमे बड़ी का नाम है निधि टोपीवाला और छोटी का नाम है जूही टोपीवाला. दीपिका ने रामायण के आलावा बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है और वे एक मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है. इसके बावजूद उनकी दोनों बेटियों ने बॉलीवुड करियर को नही चुना है.
Also Read : रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका ने डाले ऐसे कपडे की लोग बोले माँ आपसे ये उम्मीद नहीं थी

दोनों लाइमलाइट से दूर रहती है और दोनों को एक्ट्रेस बनने का कोई शौक नही है. हाँ बड़ी बेटी निधि एक मेकअप आर्टिस्ट है और छोटी बेटी अभी पढाई कर रही है. निधि भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है लेकिन वे सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है.
ख़ास अंदाज में मनाया बेटी का बर्थडे
निधि इन्स्टाग्राम पर अपने मेकअप के विडियो फैन्स के साथ शेयर करती है और वे अपनी भी कुछ तस्वीरे पोस्ट करती रहती है.. फैन्स निधि को काफी ज्यादा पसंद करते है और उनसे ज्यादा वे उनके काम की तारीफ़ करते है. बीते दिनों निधि का जन्मदिन था जिसे उनकी माँ दीपिका ने बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया था.
Also Read : दीपिका पादुकोण ने किया देश का नाम उच्चा ,इस जगह बनी जज
दीपिका चिखलिया ने बेटी के जन्मदिन के खास मौके पर निधि की कई तस्वीरे शेयर की है. जिनमे वे काफी ज्यादा खुबसूरत दिखाई दी है. वहीँ इन तस्वीरों में निधि का लुक देखकर फैन्स भी हैरान रह गये है और उन्होंने भी निधि को जन्मदिन की बधाइयां दे डाली है.