कॉमेडी टेलीविजन धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” जो कई वर्षो से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो की टीआरपी हमेशा बरकरार रहती है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हर घर में देखा जानें वाला टीवी सीरियल में एक है। जहां दर्शक इस शो को देखना काफी पसंद करते है। वही इस शो के सभी कलाकार अपने जबरदस्त एक्टिंग के दम पर लोगों द्वारा खूब तारीफे बटोरते है।
कई ऐसे किरदार इस शो में है,जो अब नजर नहीं आते लेकिन आज भी सब उन्हें बेहद याद करते है। ऐसी ही एक कलाकार है जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को खूब हसाया है और सबके दिलों में एक अलग जगह बना ली है। बहरहाल, वो अब इस टेलीविज़न शो में नज़र नहीं आती है लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है।
कितनी सम्पति की मालिक है दयाबेन
जी हां! हम बात कर रहे हैं दयाबेन यानि अभिनेत्री दिशा वकानी की जो इस शो में नज़र नहीं आती है। साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद इस टेलीविजन शो में उनकी वापसी हुई जहां आज भी फैंस को उनके आने का इंतज़ार रहता है। माधुरी दीक्षित के घर को देख कर आप भी कहोंगे राजा के महल वाली है जिंदगी
बताया जाता है कि, उनकी वापसी के लिए मेकर्स ने प्रस्ताव रखा था, लेकिन दिशा का इस सीरियल में वापसी का कोई रुझान नहीं दिखा।

ये भी कहा जाता है कि, धारावाहिक के मेकर्स ने तो ये तक बोला था कि, अगर अभिनेत्री दुबारा आगमन नहीं करना चाहतीं तो ये शो नई दया भाभी के संग आगे बढ़ेगा लेकिन आज भी इस सिलियल में नई दयाबेन को लेकर अटकलें बने हुए है। ये कह पाना काफी मुश्किल है कि नई दयाबेन कब आएंगी।
अभिनेत्री दिशा वकानी ये कई टेलीविजन धारावाहिक के साथ ही साथ कई फ़िल्मों में भी नजर आ चुकी है जैसे देवदास, मंगल पांडे ,जोधा अकबर जैसी तमाम फ़िल्मों में काम कर चुकी है।
ये पैसा उन्होंने नाटक और फिल्म करके कमाया है
बहरहाल, फैंस उनका तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में आज भी वो उन्हे दयाबेन के रूप में देखना चाहते है ,जहा वो उनका काफी बेसब्री से इंतज़ार करते है। कंगना रानौत कर सकती है इस नेता से शादी ,खुद कंगना ने बताई ये बात
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बात करे इनके नेटवर्थ कि तो, वर्तमान समय में ये करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है। अभिनेत्री दिशा वकानी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ ही साथ काफी करोड़ो की संपत्ति की मालकिन भी है ।
जहां ये अपनी जिंदगी काफी ऐशो – आराम से व्यतीत करती है। सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री दिशा वकानी की पूरी दौलत करीब 37 करोड़ रुपए है।
दिशा की इतनी ज्यादे कमाई का जरिया , टीवी सीरियल के साथ ही साथ फ़िल्म , विज्ञापन अन्य अलग सोर्सेज से भी वो काफी रकम हासिल की है और आज पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।