Dayaben : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीतें लगभग 15 सालों से दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो बना हुआ हैं. हालाँकि बीतें कुछ सालों में कई पुराने कलाकारों ने इस शो से अलविदा कह दिया हैं. जिन्हें फैन्स काफी मिस करते हैं. लेकिन अच्छी बात ये हैं कि अब भी इस सीरियल की लोकप्रियता कम नहीं हुई हैं.
तारक मेहता शो की सबसे फेमस किरदारों में से एक दयाबेन लगभग 5 सालों से गायब हैं और फैन्स उन्हें काफी मिस भी करते हैं. बता दे शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार मशहूर अभिनेत्री दिशा वकानी निभाती आई हैं. लेकिन लगभग 5-6 सालों वह शो का हिस्सा नहीं हैं फिर भी फैन्स उन्हें भूला नहीं पाए हैं. दरअसल लोगों को अब भी उम्मीद हैं कि वह शो में वापसी करेंगी. इसी बीच TMKOC सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर एक बड़ा ब्यान दिया हैं.
क्या Dayaben की होगी वापसी?

फैन्स अक्सर सोशल मीडिया में बार-बार पूछते हैं कि दयाबेन की शो में कब वापसी होगी. हाल ही शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दयाबेन के करेक्टर को लेकर फैन्स के सवालों के जवाब दिए. असित ने कहा कि शो में दयाबेन उर्फ़ दिशा वकानी वापसी करे ये सिर्फ फैन्स की ही ख्वाहिश नहीं हैं बल्कि मेरी भी हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो रहा हैं. दरअसल दिशा फिलहाल अपने दो बच्चों और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं. ऐसे में वह उन्हें फोर्स नहीं कर सकते हैं. ALSO READ: Disha Vakani B-Grade Film: तारक मेहता शो से पहले बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं दयाबेन
क्या दिशा की जगह कोई और एक्ट्रेस बनेगी Dayaben?

शो के निर्माता असित मोदी ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि वह फिलहाल नई ‘दयाबेन’ की तलाश कर रहे हैं और दिशा को रिप्लेस करने से नहीं डर रहे हैं. इस बेहद फेमस करेक्टर को बदलना आसान नहीं है. यही कारण हैं कि वह इसके लिए इतना समय ले रहे हैं.
तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर ने ये भी कहा कि जो भी अभिनेत्री दिशा की जगह लेगी वह एकदम परफेक्ट होनी चाहिए. जिससे फैन्स को पुराने दयाबेन की कमी कभी महसूस ना हो. उन्हें उम्मीद हैं कि जल्द ही फैन्स को एक नई दयाबेन मिल जाएगी. ALSO READ: Kundali Bhagya की ये कलाकार निभाएंगी तारक मेहता में दयाबेन का रोल