दोस्तों जब से भगवान नहीं है दुनिया बनाई है तब से इंसान कभी खुश नहीं रहा है , कुछ लोगों को तो पैसा चाहिए तो कुछ लोगों को शादी करनी है. क्योंकि हर कोई आदमी अपना घर बसाना चाहता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुजफ्फरनगर का. यहां पर एक बहुत अजीब मामला आया है, जहां पर 20 साल का एक युवक जिसकी हाइट 3 फुट के करीब है उसने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है. जिसमें उसकी गुहार लगाईं है, कि उसकी पेंशन लगाई जाए और उसके लिए लड़की ढूंढी जाए जिससे वह शादी कर सके.
हाइट कम होने के कारण नहीं हो रही शादी
यह मामला मुजफ्फरनगर के खतौली का है जहां पर दानिश नाम का युवक थाने में पहुंचा, और उसने मुख्यमंत्री के नाम एक अर्जी लिखी. उसकी उम्र 20 साल है और वह बचपन से ही दिव्यांग है, उसकी छोटी हाइट होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही. जिसके कारण उसको जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दानिश के बात करें तो वह कपड़ों की दुकान करता है, और अपने चार बहन भाइयों में से सबसे छोटा है .शादी करना उसकी इच्छा तो है ही साथ ही साथ वह इस बार इलेक्शन लड़ना चाहता है .पैसे की कमी से होने के कारण उसे जिंदगी में काफी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.
जब दानिश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी हाइट 3 फुट है, और मेरी उम्र 20 साल के हो चुकी है. मैंने पुलिस वालों से गुहार लगाई है और पुलिस वालों ने मुझे आश्वासन दिया है, कि मेरी शादी करा दी जाएगी. और मेरी इलेक्शन लड़ने की भी इच्छा है जिसमें पैसे की कमी आड़े आ रही है फिलहाल यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है.