Dalai Lama: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा इन दिनों गलत कारणों से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल बच्चें को किस करने वाले वीडियो के कारण हुए विवाद उन्होंने अधिकारिक तौर पर माफी मांग ली हैं. सोमवार(10 अप्रैल) को ऑफिसियल बयान जारी करते हुए दलाई लामा ने कहा कि यदि किसी को उनके शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके फॅमिली और दोस्तों से माफी मांगते हैं.
बता दे विवादित वीडियो में दलाई लामा कथित रूप से बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया था. जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए माफी मांग ली हैं. ALSO READ: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और पत्नी आलिया के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा दर्ज, कहा – आलिया पहले से थी……
Dalai Lama के वीडियो के मचा बवाल

दलाई लामा का जो वीडियो वायरल हो रहा हैं उसमे वह बच्चे को ऐसे अच्छे इंसानों को देखने के लिए कहा जो बेहद शांति और खुशी पैदा करते हैं और उन लोगों को फॉलो नहीं करने को कहा जो दूसरों की हत्या करते हैं. सोमवार(10 अप्रैल) को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा हैं कि एक वीडियो क्लिप शेयर किया जा रहा हैं, जिसमें एक बच्चा परम पावन दलाई लामा से पूछ रहा हैं कि वह उससे गले मिल सकते हैं.?
This is unbecoming and no one should justify this I’ll-conduct of @DalaiLama pic.twitter.com/ASdiooYpXb
— Deepika Pushkar Nath (@DeepikaSRajawat) April 9, 2023
दलाई लामा के बयान के अनुसार, अगर दलाई लामा के शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसकी फॅमिली और दुनियाभर में दोस्ती से माफी मांगना चाहेंगे. बयान में आगे कहा गया है कि दलाई लामा को अक्सर देखा गया हैं कि मासूम और चंचल अंदाज़ से उन लोगों से चुटकी लेते हैं जो उनसे आमतौर मिलते हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि वह जो भी करते हैं वह पब्लिकली और कैमरों के सामने होता है. बयान में ये भी कहा गया हैं कि उन्हें इस घटना पर खेद है. ALSO READ: आखिर क्यों मागनी पड़ी मुकेश अम्बानी के बेटे को चोकीदार से माफ़ी