Cristiano Ronaldo Net Worth : दोस्तों आज रोनाल्डो को कौन नही जानता होगा उन्होंने अपने नाम सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. वहीँ उन्हें दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एथलीट की गिनती में गिना जाता है. इतना ही नही रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में चौथे नम्बर पर है. अगर बात उनकी 2022 की कमाई की करे तो इस साल उन्होंने 907 करोड़ रूपये कमाए है. इससे पहले साल 2021 में उनकी कमाई 7895 करोड़ हुई थी. आज हम आपको उनकी आलिशान जिन्दगी और लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में बताने वाले है जिसे पढकर आपकी आंखे खुली की खुली रहने वाली है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
Cristiano Ronaldo के घर में खड़ी है कई लग्जरी गाडियां
रोनाल्डो के पास अपने कई आलिशान घर है जिसमे उनका सबसे महंगा घर लिस्बन में है. लिस्बन में उनके पास एक पेंटहाउस है जिसकी कीमत 86 करोड़ के आसपास है. साल 2019 में जब रोनाल्डो ने सिरी ए टूर्नामेंट जीता था तब उन्होंने स्पेन के मार्बेला कंट्री क्लब में आलिशान विला खरीदा था जिसकी कीमत 13 करोड़ रूपये थी. इससे पहले साल 2018 में जब रोनाल्डो ने फुटबाल क्लब जुवेंटस को ज्वाइन किया था तो उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने इटली के ट्यूरिन में 2 लग्जरी बंगले खरीदे थे.
Also Read : John cena net worth : कितनी सम्पति के मालिक है मशहूर रेसलर जॉन सीना

जिनकी कीमत 51 करोड़ रूपये है और इसमें एक जिम और एक स्विमिंग पूल भी मौजूद है. रोनाल्डो ने अमेरिका में भी एक घर खरीदा है जिसकी कीमत 146 करोड़ है. अगर बात करे उनके कार कलेक्शन की तो उनके पास 19 लग्जरी कारे है जिसमे बुगाटी की चेंतीडिओची सबसे पावरफुल है. ये कार अभी तक केवल 10 ही लोगो के पास है जिसमे एक नाम रोनाल्डो का भी है.
करोड़ो में है प्राइवेट जेट की कीमत
इसकी कीमत 80 करोड़ रूपये है पर ये 0 से 2 सेकेंड के अंदर 100 km/h की स्पीड से चलती है. इसके अलावा उनके पास रोल्स रोयस फैंटम भी है जिसकी कीमत 10 से 12 करोड़ रूपये है. इसके साथ ही उनके पास लेबोर्गिनी अवेंटाडोर भी मौजूद है जो अबतक की सबसे पावरफूल गाडियों में से एक मानी जाती है. उनके पास मर्सडीज से लेकर कई और भी लग्जरी कारे है.
रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है. गाडियों के साथ रोनाल्डो के पास 2 प्राइवेट जेट भी है जिसमे उन्होंने पहला जेट साल 2015 में खरीदा था जिसकी कीमत 197 करोड़ रूपये है. उनका दुसरा जेट गल्फस्ट्रीम 650 है जिसकी कीमत 509 करोड़ रूपये है. इस जेट की ख़ास बात ये है कि इसमें 18 लोग एक साथ सफर कर सकते है.