इन दिनों हर जगह चाय वाले खूब फेमस हो रहे है। जहां कई लोग अच्छी – अच्छी डिग्रिया होने के बाद आज के समय में चाय की दुकान कर रहे या फिर अपना कोई कारोबार कर रहे है। वही इनकी दुकानें भी खूब चलती है। जैसा की आप सब जानते इन दिनो एमबीए चाय वाला काफी फेमस हो गया है। अब इसी बीच एक व्यक्ति को लेकर खबर आई है। जिन्होंने सीआईडी जैसे कई शोज में काम किए है और आज के समय में उन्होंने अपना एक टी स्टाल खोल रखा है।
CID शो का ये एक्टर लगता है चाय की रेहड़ी
आगे हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने वाले है। आपने अब तक कई अलग – अलग चाय के दुकान देखे होंगे। जिसमे एमबीए चाय वाले के साथ ही साथ ग्रेजुएट चाय वाली के चर्चे भी सुने होंगे। वही अब इन दिनो एक्टर चाय वाले काफी फेमस हो गए है। जिनके हाथों की चाय पिने के लिए लोगो की भीड़ लग रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इन्होने कई टीवी शोज में काम किया है। यह एक्टर चायवाले सीआईडी जैसे फेमस शोज में भी काम कर चुके है। जिनके चाय के दुकान की विडियोज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसे लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वही इनकी चाय की दुकान काफी ज्यादा चल रही है।
लगती है काफी ज्यादा भीड़
जहां दूर – दूर से लोग इनके यह चाय की चुस्की लेने आते है। हालांकि, इतना फेमस होने से पूर्व उन्हे कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन इन सबके बावजूद भी उन्होंने सभी मुश्किलों को पार करते हुए। एक चाय की दुकान खोली जो इन दिनो काफी ज्यादा चल रही है। वही ये अपने इस चाय की दुकान को एक ब्रांड की तरह आगे बढ़ा रहे है। बता दे कि, एक्टर चायवाले की दुकान बिहार पटना के बोरिंग रोड पर स्थित है। पटना के लोग इनके यहां चाय की चुस्कियां लेने आते है। वही इनके चाय को पीकर लोग खूब तारीफे भी करते है।