आप सब लोग कपिल शर्मा शो तो देखते ही होगे इस शो ने बहुत ही कम समय में लोकप्रियता का मुकाम हासिल कर लिया है ,इसमें कई ऐसे एक्टर है जो अपनी कॉमेडी के बल पर शो में लोकप्रिय हो गए है .इस शो में एक किरदार बहुत समय से चर्चा में है वो भी अपनी बेहतरीन कॉमेडी के बल पर और वो है चंदू चाय वाला उर्फ़ चन्दन प्रभाकर है जिन्होंने थोड़े टाइम में ही बहुत लोकप्रियता को हासिल किया है .इनका ये शो हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि दुबई और दुनिया में बहुत मशहूर हो गया है ,इसके इलावा चंदू ने पंजाबी में भी एक शो बनाया था जिसका नाम था लाफ्टर का मास्टर .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कितनी सम्पति के मालिक है चंदू चाय वाला
एक वेबसाइट के अनुसार चंदू चाय वाले की कुल सम्पति है लगभग सात करोड़ के करीब है ,और उनकी जो कमाई होती है वो है कॉमेडी और एक्टिंग से है .वो कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लगभग 7 लाख रुपये लेते है .चन्दन फ़िलहाल मुंबई के एक फ्लैट में रहते है और साथ ही साथ उनके होम टाउन अमृतसर में एक शानदार बंगला भी है . भारती सिंह के पति ऐसा क्या करते है की उनके घर कोई भी नौकरानी नहीं टिकती

चंदू उर्फ़ चन्दन ने फ़िलहाल ही एक बी एम बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320डी खरीदी हैं.उनके परिवार की बात करे तो चंदू चाय वाला पंजाब के एक हिन्दू पंजाबी परिवार में पैदा हुए थे ,और वो हिन्दू मान्यता को ही मानते है .वो धर्म के हिसाब से भगवन गणेश को मानते है और अमृतसर के एक स्कूल में ही पदाई की है .
उन्होंने 12 क्लास पास करने के बाद हिन्दू कॉलेज अमृतसर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया है .चन्दन की शादी 2015 में नंदिनी खन्ना से हुई थी और उनसे उनका एक बेटा भी है ,चंदू दुसरे भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है और वहा से भी वो बहुत पैसा कमा रहे है . क्या सिदार्थ शुक्ला ने दुबारा ले लिया जन्म ,खुद शेहनाज गिल ने बताई ये बात