Chandigarh University Video : चंडीगड़ एक ऐसा शहर है जहा पर लोग अपने सपनो को पूरा करने आते है ,यहाँ पर कई बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी भी है जहा बच्चे दूर दूर से पड़ाई करने के लिए आते है .चाहे वो पंजाब के हो या फिर उसके पास के प्रदेश हिमाचल के ,लेकिन अभी चंडीगड़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से एक बड़ी खबर आ रही है जहा एक छात्रा को रंगे हाथो पकड़ा गया जिसने की 60 लडकियों की नहाते हुए की विडियो बना ली गयी है .जिसके बाद अब ये मामला टूल पकड़ते जा रहे है ,चलिए जानते है क्या है पूरा मामला .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
Chandigarh University में विडियो बनाने पर मचा बवाल
ये पूरा मामला चंडीगढ़ के मोहाली का है जहा पर एक यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने अपने साथ की 60 छात्राओं का नाहते हुए का विडियो बना लिया ,जिसके बाद यूनिवर्सिटी में तनाव का माहोल हो गया है .और यूनिवर्सिटी में पुलिस बुला ली गयी है ,सूत्रों से ये पता चल रहा है की ये छात्रा काफी दिनों से इन लडकियों की विडियो बना रही थी .सब लडकियों को थोड़ी से भनक थी जिसके बाद एक दिन इन लडकियों ने उनको रंगे हाथो पकड़ लिया जिसके बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे है .

जब इस बात का पता दूसरी लडकियों को लगा तो उन्होंने इसके खिलाफ पर्दर्शन करना शुरू कर दिया और इसी बीच एक लड़की की तनाव के कारण तबियत बिगड़ गयी .और उसको जल्दबाजी में हॉस्पिटल में भर्ती करना पड गया ,साथ ही साथ इस लड़की को तुरंत गिरफतार किया गया है .और जिस लड़के के कहने पर ये विडियो बनायीं जा रही है उसको पकड़ने के लिए एक टीम हिमाचल के लिए रवाना हो गयी है .
विडियो बना कर कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल
लेकिन दूसरी तरफ वहा के एस एस पि ने इस मामले के खंडन किया है और कहा की उस लड़की ने सिर्फ अपनी विडियो बनायीं ,ना की दूसरी लडकियों की .लेकिन फिर भी इस मामले की जाच शुरू कर दी गयी है ,अब इस मामले में पंजाब के मुख्य मंत्री ने उच्च स्टार के जाच के आदेश दे दिया है .और उन्होंने कहा की इस मामले को सुन कर मुझे बहुत ज्यादा दुःख हुआ है लेकिन इस मामले में जो भी उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेंगी .
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की रोजाना दूसरी लडकियों का कपडे बदलते हुए और नाहते हुए का विडियो बनाती थी और अपने दोस्त को भेजती थी .लडकिया उनको काफी दिनों से नोटिस कर रही थी और एक दिन उन्होंने उस लड़की को रंगे हाथो पकड लिया और इस मामले की सुचना उन्होंने स्टाफ को दी .जिसके बाद इस मामले का पता चला ,लेकिन पुलिस की अनुसार उस लड़की के पास किसी भी दूसरी लड़की का विडियो नहीं मिला है .
ये मामला अब हाई प्रोफाइल हो गया है और साथ ही साथ केजरीवाल भी इस मामले में कूद पड़े है और उन्होंने भी कहा है की इस मामले की पुर जाच की जाएँगी .और साथ ही साथ आरोपियों के साथ कड़ी कारवाई की जायेगी ,मामला बड़ते देख यूनिवर्सिटी के गेट बंद कर दिए गए और बाहर से किसी भी आदमियों को यूनिवर्सिटी में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है .और पुलिस द्वारा इस मामले की जाच शुरू कर दी गयी है अब ये देखना होगा की इस मामले में आगे क्या होगा .