Boman Irani son : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता है , जिन्होंने अपने अलग – अलग अंदाज से हर किसी के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जो कई फिल्मों में काम कर खूब लोकप्रियता हासिल की है। उन्हीं में से एक है अभिनेता बोमन ईरानी। जो की इस हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार है। जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दे कर इस सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। वो एक सफल अभिनेता की लिस्ट में शामिल है। अभिनेता बोमन ईरानी ने ऐसी कई मूवीज बनाई हैं । जिसे देखने के बाद दर्शक उसे बार – बार देखना पसंद करते है। जो सभी की पसंदिता फिल्मों में से एक है।
बोमन ईरानी ने फिल्मो में बहुत ही अच्छे अच्छे रोल किये है
अभिनेता बोमन ईरानी सबसे फेमस हुई फिल्म “थ्री इडियट्स” जिसे लोग आज भी बार – बार देखना पसंद करते है। वही इसके अलावा “मुन्ना भाई एम बी बी एस”, “लगे रहो मुन्ना भाई”, “डॉन टू” जैसी कई मूवीज में काम कर चुके है। और कई बड़े कलाकारो के संग काम किया है। अभिनेता बोमन ईरानी इस इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर । अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे है। उन्हे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लेकिन “थ्री इडियट्स” से एक अलग लोकप्रियता हासिल हुई । जिसके बाद वो काफी फेमस हो गए। जिसमे उनका वायरस वाला रोल दर्शको को काफी रास आया था।
Also Read : साउथ की फिल्मे क्यों चल रही है अब बताया संजय दत्त ने ,वजह है की

जिसकी चर्चा आज भी फैंस के बीच होती है। लेकिन क्या आप जानते है? अभिनेता के एक बेटे भी है। जो अपने फादर की तरह इस फिल्मी दुनिया में मशहूर है। जी हां! बोमन ईरानी के बेटे भी इस फिल्मी दुनिया में धमाल मचा चुके है। चलिए आज हम आपको अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे से रूबरू करवाते है। तो आईए जानते है कौन है इनके बेटे जो एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम है? फ़िल्म “थ्री इडियट्स” से मशहूर हुए अभिनेता बोमन ईरानी इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकार है।
उनका बेटा दिखने में लगता है बिलकुल संजय दत्त जैसा
अभिनेता बोमन ईरानी के निजी जिंदगी की बात करे तो इनके दो बेटे है। जिनमे इनका बड़ा बेटा उनकी तरह ही इस सिनेमा जगत से जुड़ा है। जिनका नाम कायोज ईरानी है। कायोज ईरानी एक फेमस कलाकार होने के साथ ही साथ एक फिल्म निर्देशक भी है। कायोज ईरानी बिल्कुल अपने फादर बोमन ईरानी की तरह दिखते है। दोनों साथ में ट्यूनिंग भी साझा करते हैं। कायोज ईरानी फिल्मों के साथ – साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है।
Also Read : संजय दत्त ने बताया जब मुझे इस चीज़ के बारे पता चला तो में घंटो रोया
जहां वो आए दिन अपनी और अपने फादर व फैमिली के अन्य सदस्य की तस्वीर साझा करते रहते है। उनकी और उनके फादर के साथ की कई फोटोज इंटरनेट पर देखने को मिलती है। जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है। बात करे इनके फिल्म की तो, इन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, अजीब दास्तान, यंगिस्तान जैसे कई फिल्मों में काम कर चुके है। अभिनेता कायोज़ ईरानी अभी एक्टिंग के साथ – साथ फिल्म निर्देशक के क्षेत्र में भी आगे बढ़ते दिख रहे है।