टेलिविजन रियालिटी शो “बिग बॉस” सीजन 16 इन दिनो काफी रोमांचक बना हुआ है। जहा कुछ कंटेस्टेंट बाहर जाकर फिर अंदर आ जा रहे है। ऐसे में दर्शको का इंट्रेस्ट और भी ज्यादे बढ़ता जा रहा है। वही इसी बीच बिग बॉस सीजन 16 के एक कंटेस्टेंट को लेकर एक बड़ी खबर समाने आ रही है। जहा बताया जा रहा की यह प्रतियोगी बिग बॉस के घर काफी लंबा टिकने वाले है। अब ऐसे में आपको ये जानने की उत्सुकता हो रही होगी कि आखिर कौन वो प्रतियोगी है?
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
साजिद खान नहीं होगे बिग बॉस से बाहर
जो बिग बॉस के घर लंबा टिकने वाले है। तो घबराईए मत आगे हम आपको इस कंटेस्टेंट से रूबरू करवाते है। मालूम हो की इस बार के सीजन में फिल्ममेकर साजिद खान भी आए हुए है। वही जबसे वो इस रियलिटी शो बिग बॉस 16 में एंट्री ली है। उन्हें बाहर निकालने का प्रयास लगातार जारी है। फिल्ममेकर साजिद खान को इन दिनो काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। बावजूद इसके साजिद खान अब भी इस शो में टिके हुए है। हालांकि, इस बार वो नॉमिनेट हैं, वही वोटिंग लाइन भी क्लोज कर दी गई हैं।

अब ऐसे में उन्हें इस शो से निकालने का प्रयास दस सप्ताह से लगातार जारी है। जो आज भी साजिद खान को निकालने में तुले हुए है और उनके खिलाफ काफी कुछ कह रहे। उन्हें अब काफी बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि खबर आ रही है कि, साजिद खान अभी इस शो का हिस्सा बने रहेंगे। उनके इस शो का हिस्सा बने रहना काफी लंबा भी हो सकता है। दरअसल, बिग बॉस फैनक्लब पर फिल्ममेकर साजिद खान के कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित बड़ी जानकारी सामने आई है।
इस तारीख से पहले नहीं दिखा सकते बाहर का रास्ता
जिसके अनुसार , वो 15 जनवरी से पहले वो बिग बॉस के घर से बेघर नहीं हो सकते है। इसलिए वो 15 जनवरी 2023 तक वो बिग बॉस के घर से बाहर नहीं हो सकते। मेकर्स साजिद खान को एविक्ट नहीं कर सकते जैसा की आप सब जानते है साजिद खान इस सप्ताह नॉमिनेटेड भी हैं।
हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही मालूम चल पाएगा कि कौन इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने वाला है। वही वायरल हो रही पोस्ट पर भी ट्रॉलर्स उन्हे ट्रोल करते हुए उनको बहार निकालने की डिमांड कर रहे हैं । जहां कई लोगो को वो काफी पसंद भी आते है। जिसमे उनका गेम खेलना और उनका मजाकिया अंदाज फैंस को काफी लुभा रहा है।