Bigg Boss 16 Winner : टेलिविजन रियल्टी शो बिग बॉस सीजन 16 काफी सुर्खियो में बना रहा है। जहां आज इस शो का फिनाले है और बिग बॉस को आज अपना विनर मिल जाएगा। यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाली शो में से एक है। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वहीं, आज इस शो का आखिरी एपीसोड है और फैंस को इस शो के विनर का इंतजार है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
जहां आज बिग बॉस फैंस के इंतजार को खत्म करने वाले है। बिग बॉस सीजन 16 के ग्रैंड फिनाले को शानदार तैयारिया हो चुकी है। बेहतरीन अंदाज़ में बिग बॉस सीजन 16 के विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा। सभी ये जानने को काफी एक्साइटेड है की आखिर कौन इस शो का विजेता बनने वाला है?
Bigg Boss 16 Final होगा आज
बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने के लिए सभी प्रतियोगी ने खूब मेहनत किया है, लेकिन टॉप में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम ही अपनी जगह बना पाए हैं। इन टॉप 5 में से किसी कोई एक इस ट्रॉफी का हकदार होगा। अब कौन विजेता होगा, ये जानने के लिए आपको थोड़ा सब्र करना पड़ेगा।
Read More : Bigg Boss 16 Winner : ये प्रतिभागी बनेंगी बिग बॉस की विनर,हाथ में ट्रोफी लिए फोटो हुई वायरल

वही, बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले इस वक्त काफी लाइमलाइट में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक अपने पसंदीदा प्रतियोगी का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की माने तो फिनाले में ट्रॉफी जीतने की रेस शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच होने वाली है। प्रियंका और शिव ठाकरे सीजन 16 के सबसे स्ट्रांग प्रतियोगी रहे है। इन दोनों प्रतियोगी ने स्टार्टिंग से ही दिल और दिमाग से अपना गेम खेलते दिखे है। दोनों के खेल को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। जहां दर्शको का मानना है कि, इन्हीं दोनों में से कोई एक बिग बॉस सीजन 16 का विजेता बनेगा।
प्रियंका चाहर बन सकती है विनर
वही, प्रियंका इन दिनो सबकी चहेती भी बनी हुई है। जो फैंस सहित सेलेब्स का भी दिल जीतने में कामयाब रही है। जिनको सबके द्वारा खूब समर्थन मिल रहा है। जिसमे अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, देवोलीना भट्टाचार्जी सहित कई सेलेब्स ने प्रियंका को बिग बॉस 16 का विजेता बता दिया है। हालांकि, अब बिग बॉस सीजन 16 का विजेता कौन होगा इसके लिए थोड़ा सब्र करना होगा। आज शाम सात बजे कलर्स टीवी पर यह शो ऑन एयर होगा।
आज के फाइनल के बाद कई महीनो से चल रहा ये शो ख़तम हो जायेंगा और सब अपने अपने घर वापिस जायेंगे .देखने वाली बात ये होगी की किस की किस्मत आज खुलेंगी।और कोन आज सब प्रतिभागियों को हरा कर ट्रोफी को ले जायेंगा ,ये तो आज रात को ही पता लग पाएंगा । Bigg Boss 16 Winner कोन होगा इस से भी आज पर्दा हट जायेंगा ।
Exclusive On #TheKhabri Only#BiggBoss16Finale #BiggBoss16#ShalinBhanot is eliminated from the house at 5th Poistion
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 12, 2023
Retweet if excited for more updates