Bigg Boss 16 Winner Name : दोस्तों आपको तो जैसा पता ही नहीं है आज बिग बॉस 16 का फाइनल है, और सब इंतजार कर रहे है कि अबकी बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन ले जाएगा. यह बात तो थोड़ी देर में पता ही चल जाएगी और यह 16 हफ्ते का सफर आज खत्म भी हो जाएगा. आज शो के के फाइनल में लोगों का मनोरंजन करने के लिए मशहूर कॉमेडियन भारती आई हुई है. भारती ने बिग बॉस के घर में जाकर बहुत ज्यादा मस्ती की और लोगों को हंसा हंसा कर पागल कर दिया. लेकिन बाहर आकर मीडिया में उन्होंने गलती से विनर का नाम भी बोल दिया.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
भारती ने बताया बिग बॉस 16 का विनर
जैसे ही मैं भारती बिग बॉस के घर के अंदर गई तो उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एक-एक करके टास्क दिया और यह टास्क करते-करते उन्होंने सबकी अच्छी खिंचाई की. सोशल मीडिया पर भारती का यह रुख और अंदाज काफी वायरल हो रहा है.
Read More : Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस का फाइनल आज ,ये प्रतिभागी बन सकता है विनर

जब भारती घर से बाहर आई तो उन्होंने मीडिया वालों के साथ भी खूब गप्पे मारी. जब मीडिया वालों ने पूछा कि आपका मनपसंद प्रतिभागी कौन है तो उन्होंने बताया कि उनका मनपसंद प्रतिभागी एक तो प्रियंका चाहत दूसरा स्टेन है.
बात बात मैं भारती ने विनर का नाम बता दिया
भारती जब मीडिया वालों से बात कर रही थी तो उन्होंने गलती से यह भी बता दिया कि अबकी बार बिग बॉस 16 में कौन विनर होगा. और यह बात तो तभी पता चलेगी जब बिग बॉस 16 का विनर घोषित होगा.
भारती बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के एक दिन पहले गई थी, और आज के दिन यानी के 12 फरवरी को जब बिग बॉस 16 का फाइनल होना है.तब भी वहां मौजूद होगी भारती के वहां जाने से बिग बॉस फाइनल में अलग ही मजा आने वाला है, इस शो का फाइनल कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा वह ट्विटर के माध्यम से भी पल-पल की अपडेट दी जाएगी. और लोगों का इतने दिन का इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा.