Bigg Boss 16 Sajid Khan Net Worth : टेलीविज़न रियाल्टी शो बिग बॉस सीजन 16 इन दिनो खूब रोमांचक बना हुआ है। जहा सभी प्रतियोगी अपना बेहतरीन गेम खेलते हुए नजर आ रहे है। वहीं, इस शो में साजिद खान भी एक प्रतियोगी के तौर पर नजर आ रहे है। साजिद खान बिग बॉस 16 में के बाद लोगो के बीच खूब चर्चा का विषय बने हुए है। हालांकि, इससे पहले भी को मीडिया में छाए रहे है। दरअसल, साजिद खान ने निर्देशक के तौर पर कुछ हिट फिल्में बनाईं। साजिद खान बिग बॉस में अक्सर बात करते मिल जाते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब रही है और आज वर्तमान समय में वो अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कितनी सम्पति के मालिक है साजिद खान
तो आईए जानते है की साजिद खान कितनी संपत्ति के मालिक है। बिग बॉस सीजन 16 में के प्रतियोगी साजिद खान आज के समय में एक जाने – माने फिल्म निर्देशक है। उन्होंने अपने काबिलियत के दाम पर इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साजिद का जन्म 23 नवंबर, 1970 को मुंबई में हुआ था । जिनके पिता कामरान खान और मां मेनका ईरानी खान है। साजिद खान की एक बहन भी है ,जिनका नाम फराह खान हैं।
Jumping rope exercise : वजन घटाने के लिए और अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए रोज करे ये एक्सरसाइज

जो की इस सिनेमा जगत की मशहूर फिल्म निर्देशक है। साजिद खान ने मुंबई से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। साल 1995 में टेलीविज़न शो ‘मैं भी डिडेक्टिव हूं’ से होस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद इनके करियर का रास्ता खुल गया । उसके बाद वो कई शोज में होस्ट करते नजर आए। उन्होंने “इक्के पे इक्का” शो को होस्ट किया। जिसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे लंबा चलने वाले शो के तौर पर रिकॉर्ड बनाया।
इसके अलावा साल 2008 में साजिद खान ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 2 की मेजबानी की थी। वही कई फिल्मों को निर्देशित भी किया है। बात करे उनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्मों के बारे में तो, उन्होंने हाउसफुल, हाउसफुल टू, हे बेबी, मुझेस शादी करोगी, हमशक्ल, हिम्मतवाला और डरना जरूरी है जैसी कई मूवीज बनाए है। फिलहाल इन दिनो वो बिग बॉस शो में नजर आ रहे है। साजिद खान की संपत्ति के बारे में बताए तो, उनकी कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही मुंबई में उनका एक आलिशान बंगला भी है। वहीं, कई शानदार गाडियां भी उनके पास मौजूद है।