Bigg Boss 16 Contestants Lists : कलर्स टेलिविजन रीयल्टी शो “बिग बॉस” यह सबसे पॉपुलर शो में से एक है। इस शो को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जाता है। हर किसी को इस शो के बड़ी बेसब्री से इंतज़ार रहता है की बिग बॉस कब स्टार्ट होगा। और इस बार कौन – कौन से प्रतियोगी इस शो का हिस्सा बनेंगे। जहा पिछली बार यह शो ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दिखाया गया था। जिसकी विनर दिव्या अग्रवाल थी। वही दूसरी तरफ टीवी पर प्रसारित हुए बिग बॉस सीजन 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश थी। वही अभी ये जानकारी नहीं प्राप्त है कि, यह कब टीवी या ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होगा।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
Bigg Boss 16 में भाग लेंगे ये सब कलाकार
बिग बॉस शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों और होस्ट से संबंधित जानकारी सामने आई है। जहा पिछली बार ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित हुई बिग बॉस सीजन वन की मेजबानी फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने की थी। अब जानकारी जो निकल कर सामने आ रही है। उसमे बताया जा रहा की अब यह होस्ट का कार्य कोई और करेगा। बात करे इस शो के कंटेस्टेंट की तो उनकी सूची सामने आ गई है। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से सभी प्रतियोगियों के नाम बताएंगे। टेलीविजन शो “बिग बॉस” का यह सोलहवा सीजन स्टार्ट होने वाला है। जिसका इंतजार बेसब्री से फैंस करते नजर आ रहे है।
Also Read : Bigg Boss 15 Grand Finale की तैयारियां हुईं शुरू, सेट पर पहुंचे बॉलीवुड सितारे

इस शो में होस्ट की ज़िम्मेदारी अभिनेता सलमान खान संभालते है। बात करे इस शो के कंटेस्टेंट की जिनकी लिस्ट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्रह नामों की सूची सामने आई है। जहा बताया जा रहा है कि, ये प्रतियोगी जो ओटीटी प्लेटफार्म और टेलीविजन दोनों जगह पर नजर आ सकते है। जैसा कि लास्ट ईयर देखने को मिला था। करण जौहर की मेजबानी में ओटीटी प्लेटफार्म सीजन वन में निशांत भट्ट, राकेश बापट, अभिनेत्री शमिता शेट्टी तथा प्रतीक सहजपाल। टेलिविजन पर प्रसारित हुए “बिग बॉस” सीजन 15 में भी दिखे थे। अब इस बार ऐसा देखने को मिलेगा या नहीं यह तय कर पाना मुश्किल है।
बिग बॉस 16 में अबकी बार देखना होगा क्या होगा घर में
क्योंकि यह आने वाले समय में मालूम होगा। फिलहाल, जिन प्रतियोगियों के नाम सामने आए है उसके बारे में बताते है। बिग बॉस के इस बार के सीजन में , अभिनेता अर्जुन बिजलानी , अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, “लॉक अप” सीजन वन के विजेता रहे मुनव्वर फारूकी, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, अजमा फल्लाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री शिवांगी जोशी, फेमस टेलीविज़न शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की किरदार रह चुकी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता, इनके अलावा फैजल शेख और जन्नत जुबैर भी दिखने वाले है। अन्य नाम भी सामने आए है, जिनमे टीना दत्ता, ज़ैद दरबार, बसीर अली, आरूषी दत्ता, केविन अल्मासिफर, कैट क्रिस्टियन तथा जय दुधाने के नाम को लेकर अभी कुछ क्लियर नहीं है।
Also Read : सलमान खान की शादी हुई या नहीं बस खुलने वाला है राज ,खुद सलमान बताएँगे अब
क्योंकि फिलहाल इनके नाम को लेकर असमंजस जताया जा रहा है। अब आने वाले समय में ही मालूम होगा की कौन इनमें से शामिल होगा या नहीं। फिलहाल फैंस इसे देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे है। वही बात करे ओटीटी प्लेटफार्म प्रसारित हो रहे बिग बॉस सीजन टू के होस्ट को लेकर खबर आ रही थी की। इसकी मेजबानी करण कुंद्रा या हिना खान करेंगे। बाद में न्यूज आई की फराह खान इसकी मेजबानी करेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि अभिनेता रणवीर सिंह इसके होस्ट का कार्यभार संभालेंगे।