मशहूर हास्य कलाकार भारती सिंह जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। भारती चाहें खुद कितनी ही दुःखी क्यों ना हो लेकिन सबको हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इनकी कॉमेडियन अंदाज का हर कोई आशिक है, अपनी कॉमेडी भरे अंदाज से हर किसी के चहरे पर मुस्कान ला देती है।
गौरतलब है कि, भारती इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है और जल्द ही फैंस को खुसखबरी देने वाली है। भारती सिंह की इन दिनों एक पुरानी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर छाई हुई है , जहां इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि, भारती सिनेमा जगत के अभिनेता से विवाह करने के लिए अपने पति हर्ष लिंबाचिया को डायवोर्स देने तक के लिए रेडी हो जाती है।
किसी समय अपनी शादी तोड़ने को तयार हो गयी थी भारती
आईए जानते है विस्तार से इस वीडियो के बारे में। दरअसल , सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सनसनी मचाई हुई यह वीडियो “इंडियाज गॉट टैलेंट” सीजन 6 का है। जहां रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर किरण खेर के संग उनके पति अनुपम खेर भी पहुंचे थे। कॉमेडियन भारती सिंह ने तब अपने मस्तीभरे अंदाज में अभिनेता अनुपम खेर से विवाह करने की अभिलाषा रखी थी। मशहूर अभिनेता फरदीन खान हुए भगवान् को प्यार क्या है इस खबर की सच्चाई

वही इस वीडियो क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि, कॉमेडियन भारती , अभिनेता अनुपम खेर के आने पर उनकी पत्नी यानी किरण खेर के नृत्य को लेकर उनकी राज खोलती नजर आई थी। तभी अभिनेता बोलते है कि, “आप जो सेट के बाद मुझे कॉल करती थी ,वो क्या था”? अभिनेता कहते है की , भारती कहती थी , “आपको कॉल करना तो एक बहाना था, मैं तो सच में आपसे प्रेम करती हूं”। अभिनेता की बात सुन भारती शर्म से लाल हो जाती है।
ये सिर्फ एक मजाक में की हुई बात थी
उसके बाद अभिनेता अनुपम खेर भारती से बोलते हैं कि, सुनने में आया है कि , आपने इश्क कर ली है और विवाह कर लिया है । तभी भारती बोलती है, “नहीं अनुपम जी, अभी कुछ ही मिनट पहले शादी की है, आप कहे तो मैं उनको डायवोर्स दे दूं”। इंडियाज गॉट टैलेंट का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जहां किरण खेर और अनुपम खेर दोनों का एक प्यार भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। वही इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर करण जौहर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी अभिनेत्री किरण खेर की खिंचाई करते हुए दिखे है। वही सब एक – दूसरे से काफी मस्ती मजाक और डांस करते हुए नजर आए है।