Breaking News
Ashwariya Rai sister in law beauty and fitness

ऐश्वर्या की भाभी की फिटनेस और खूबसूरती ने बॉलीवुड की हीरोइनों को भी पछाड़ा

हिंदी सिनेमा जगत के कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग के साथ ही साथ अपनी खुबसूरती से भी हर किसी को घायल किया है। उन्हीं में से एक है बच्चन परिवार की बहु अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग के साथ अपनी खुबसूरती से भी हर किसी को घायल किया है। वहीं, इन कलाकारो की फैमिली भी अपनी खुबसूरती को लेकर चर्चा में बने रहते है। जहा इन दिनो ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी अपनी हॉटनेस और दिलकश अदा को लेकर सुर्खियो में बनी हुई है। जिनकी खुबसूरती देख हर कोई इनकी तारीफ करते नजर आ रहा है। आगे हम आपको इनकी ऐश की भाभी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

94b36d0afcc6027623ddbe851c2f2c4b


ऐश्वर्या की भाभी श्रिया है बेहद खूबसूरत

विश्व सुंदरी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की भाभी का नाम श्रीमा राय है। अपनी नाम के साथ ही साथ श्रिया दिखने में भी बेहद खूबसूरत है। जो ऐश के बड़े भाई आदित्य राय की वाइफ हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के बड़े भाई आदित्य राय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं। आदित्य राय की पत्नी श्रीमा राय एक मॉडल है। जिनसे आदित्य ने शादी किया है। श्रीमा राय साल 2009 में मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रही थी। बात करे इनके सुंदरता की तो ये किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है।

𝐒𝐇𝐑𝐈𝐌𝐀 𝐑𝐀𝐈 1 1024x828 1

अपनी खुबसूरती से माधुरी को दिया श्रिया ने टक्कर

श्रीमा राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जहा वो आए दिन अपनी खूबसूरत विडियोज और फोटोज साझा करती रहती है। इनकी खूबसूरती के आगे माधुरी भी फीकी पड़ जाती है। वही अपनी हॉटनेस से मलाइका को भी मात देती है। श्रिया चंद दिनो पूर्व अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर साझा की थी। जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी साफ दिख रही थी। ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय सभी को फिटनेस के लिए भी प्रोत्साहित करती है। श्रिया अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फ़ोटो साझा की थी, जिसमें वह अपने एब्स फ्लॉन्ट में दिख रही है। जिसे देख सब जमकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिख रहे है।

check out shrima rais sexy toned


बता दें कि, श्रिया राय एक डिजिटल क्रिएटर भी है। श्रिया और आदित्य के दो बच्चे भी है, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है। हालही में हुए एक बातचीत के दौरान श्रिया ने कहा था कि, “मैं ऐश्वर्या को एक स्टार के तौर पर नहीं बल्कि सबसे पहले एक ननद का तौर पर मानती हूं।” वहीं, दोनो ननद भाभी भी कई बार स्पॉट हुई है। जिन्हे देख फैंस जमकर प्यार लुटाते है। ऐश्वर्या की भाभी श्रिया राय साल 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज भी अपने नाम किया है।

shrima rai and aditya rai have t

Please follow and like us:

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.