Breaking News
arpita mukharjee net worth

बंगाल में ED द्वारा पकड़ी गयी पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी कितनी सम्पति की मालिक है

कुछ दिनों पूर्व ही पश्चिम बंगाल से एक बड़ी न्यूज सामने आ रही थी। जहा पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा पार्थ चटर्जी की करीबी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से बीस करोड़ रुपया बरामद हुए थे। जिसकी काउंटिंग के लिए मशीन मंगवाई गई थी। वही अब फिर से ख़बर आ रही की दुबारा ईडी के जांच पड़ताल से फिर से करोड़ों की नोट और सोना बरामद हुए है। बीते दिनों बुधवार को अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में बुधवार को छापेमारी की गई। यह अभिनेत्री का दूसरा घर कोलकाता के बेलघरिया टाउन क्लब में है। इससे पूर्व अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के एक घर से लगभग बीस करोड़ से ज्यादा की नकद बरामद हुई थी। तथा कई महत्वपूर्ण कागज पत्र ईडी के हाथ लगे थे।

ED ने अभी थोड़े दिन पहले अर्पिता के घर से करोड़ो रुपये का काश बरामद किया था 

अब 28.90 करोड़ कैश और पांच किलो सोना हाथ लगी हैं । बुधवार को ईडी ने बेलघरिया में मौजूद अर्पिता के मकान, कसबा राजडांगा, बारासात की साड़ी दुकान सहित छह जगहों पर छापे मारी हुई। अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया वाले मकान पर पंद्रह ऑफिसर्स की टीम पहुंची थी। अर्पिता के बेलघरिया हाउसिंग में कुल दो फ्लैट हैं। ईडी ने कई अन्य जगहों पर भी छापे मारी की है। जहा एक घर से उनके ईडी को करीब 28.90 करोड़ नोटों की ढेर बरामद हुई है।

arpita 1

तथा साथ ही पांच किलो गोल्ड और सिल्वर भी हाथ लगे हैं । वही अभिनेत्री के दोनो फ्लेट से प्राप्त होने वाले नोट कुल मिला कर पच्चास करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। बता दें कि, कलकता स्थित बेलघरिया में मौजूद उनके फ्लैट में ईडी की टीम ने करीब ग्यारह घंटे तक छानबीन करी। उनकी ये खोजबीन अगले दिन बृहस्पतिवार को मॉर्निंग में करीब पांच बजे समाप्त हुई। वही ईडी को नोट और ज्वेरात के अलावा कई प्रॉपर्टी के कुछ दस्तावेज भी प्राप्त हुए है।

कितनी सम्पति की मालिक है अर्पिता मुखर्जी 

ईडी के ऑफिसर्स ने अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पिछले बार मिले छापेमारी के बात में बात करते हुए बताया कि । उनके मकान से ढेरो की दौलत बरामद हो रहे है। बुधवार को ईडी को उन रूपए को काउंट करने के लिए । भारतीय स्टेट बैंक से चार बड़ी नोटो को काउंट करने वाली मशीन को मंगवानी पड़ी थी । कई घंटों तक इन रुपयों को काउंट करने का सिलसिला चलता रहा। वही पार्थ चटर्जी और अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी से हुई पूछताछ के बाद उस आधार पर ईडी के अधिकारियों ने अन्य कई उनके ठिकानों पर जांच पड़ताल की ।जिससे उन्हे कई ढेरो की नोट और सोना चांदी बरामद हुए।

arp

हालंकि, इन छापेमारी के दौरान अभिनेत्री की मदर ईडी के इस खोजबीन पर रास्ते में आई लेकिन बाद में उन्होंने इस कार्य को करने दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बताया जा रहा जैसे ही मुखर्जी के घर की अलमारी ओपन करी गई वहा से दो हज़ार और पांच सौ के रूपयो की गड्डियां गिरने लग गई। वहा के लोगो ने बताया कि अरेस्ट होने से पूर्व अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी लास्ट टाइम अपने इस घर में आई थी।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.