Breaking News
arpita mukharjee ed

कौन है Arpita Mukherjee जिनके घर मिला ED को 20 करोड़ कैश

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा अर्पिता मुखर्जी नाम की एक अभिनेत्री के घर ईडी की छापेमारी चल रही है। जी हां! इस दौरान उनके घर से करोड़ो की नोट बरामद हुई है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दिन फ्राइडे को पश्चिम बंगाल की सीएम तथा टीएमसी मुख्य ममता बनर्जी की गवर्मेंट ने काफी मंत्री तथा विधायक के घर छापेमारी की। इन सबके बीच पूर्व एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी की नजदीकी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर भी छापेमारी बैठी। जहा से पुलिस को 20 करोड़ रुपये बरामद हुई है। वहां पांच सौ तथा दो हजार की नोटों का गाडियां मिली है।

बंगाल की अर्पिता मुखर्जी के घर मिला 20 करोड़ रुपये

जिन्हें काउंट करने के लिए मशीन लानी पड़ गई। कहा जा रहा है कि, यह रुपया शिक्षा भर्ती घोटाले से संबंधित है। आगे हम आपको अर्पिता मुखर्जी के बारे में विस्तार से बताते है। अर्पिता मुखर्जी एक अभिनेत्री होने के साथ ही साथ एक मॉडल भी है । अभिनेत्री ने ओडीशा फिल्म जगत के कई मूवीज में काम कर चुकी है। इसके अलावा अर्पिता तमिल मूवीज में भी काम की है। अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी बंगाल के पूर्व एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ मुखर्जी की करीबी मानी जाती है।

arpita

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी कई बारी पार्थ मुखर्जी के संग पॉलिटिकल पार्टियों में भी दिख चुकी है। तथा उनके संग कुछ कैंपेन करते हुए भी नजर आई है। अभिनेत्री काफी वर्षो से कोलकाता में रह रही है। जहा इनका एक शानदार ,आलिशान बंगला भी है। ये अपनी जिंदगी काफी आलिशान तरीके से व्यतीत करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता पार्थ चटर्जी के संग पूजा कमेटी से भी जुड़ी है।

अर्पिता मुखर्जी बंगाल के शिक्षा मंत्री की करीबी है

जहां नकतल्ला उद्यम पूजा नाम की कमेटी को वो देखते हैं। और उनके संग वो भी कार्य करती है। वहा की पूजा – पाठ , पंडाल के कार्यों को अभिनेत्री देखती है तथा सहायता करती है। कहा जा रहा है की, पूजा पंडाल की सारी रिस्पांसिबिलिटी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के हिस्से में है।वही सारी चीजों को देखती तथा अरेंज करवाती है।

mukharjee

वही कई फोटोज भी सामने आई है, जिसने अर्पिता पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के संग दिख रही है। वही हालही में पश्चिम बंगाल के फेमस विद्यालय सेवा आयोग भ्रष्टाचार मामले में। बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित अन्य तेरह व्यक्तियो के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय खोजबीन जारी की थी। जहा अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को बीस करोड़ रूपए बरामद हुए हैं।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.