Armaan Malik : जानें माने यूट्यूबर अरमान मलिक हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से उनके घर में ख़ुशी का माहौल हैं. दरअसल उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया हैं. तीन मिसकैरिज के बाद कृतिका पहली बार मां बनी हैं, यही कारण हैं कि परिवार के सभी सदस्य काफी खुश हैं. इसी बीच यूट्यूबर का एक नया ब्लॉग आता हैं.
Armaan Malik ने रखा बेटे का बेहद स्पेशल नाम

अरमान के नए ब्लॉग में पायल ने खुलासा कर दिया हैं कि वह अपने न्यू बोर्न का चेहरा कब दिखाएगी. इसके आलावा अरमान ने ब्लॉग में अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया हैं. ALSO READ: Armaan Malik के घर में गूंजी किलकारियां, कृतिका बनी मां, देखें क्यूट बेबी की फोटो
बता दे 6 अप्रैल 2023 अरमान मलिक की पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘जैद मलिक’ रखा हैं. ब्लॉग में अरमान ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनका जैद मलिक बहुत रो रहा था और पायल ने उसे एक मिनट में चुप करा दिया. दरअसल अरमान ने अपने न्यू बोर्न बेबी को चुप कराने की जिम्मेदारी पायल को सौंप दी हैं.
अब सामने आएगा Armaan Malik के बेटे का चेहरा?

जब से मीडिया में ये खबर आई हैं कि अरमान मलिक दूसरी अबर पिता बन गए हैं, तब से उनके फैन्स उनके बेटे का चेहरा देखने को बेताब हैं. इसी बीच उनकी पत्नी पायल ने खुलासा कर दिया हैं कि वह अपने बेटे का चेहरा कब दिखाएगी. ALSO READ: Armaan Malik ने दोनों पत्नियों के लिए ख़रीदा सोने का पालना, जल्द बनने वाले हैं 3 बच्चों के पिता
अरमान के ब्लॉग में फैन्स लगातार उन्हें बेबी का चेहरा दिखाने को कह रहे हैं. हालाँकि कुछ लोगों का ये भी कहना हैं कि उन्हें अपने बेबी का चेहरा 6 दिन बाद या 40 दिन बाद दिखाना चाहिए. फैन्स के लगातार सुझावों के बीच अरमान की पहली पत्नी पायल ने चेहरा रिवील करने पर कहा हैं, कि सभी के सुझावों ने उन्हें काफी कंफ्यूज कर दिया है कि बेबी का चेहरा कब दिखाना है. वह पूरे परिवार के साथ बेबी का चेहरा दिखाने की जल्द ही प्लानिंग करेंगे और फिर वह उसका चेहरा रिवील करेंगे. अरमान का कहना हैं कि वह कुछ रीति-रिवाज के बाद ही बच्चे का चेहरा अपने फैन्स को दिखाएगे.
देखें Armaan Malik का नया ब्लॉग