Armaan Malik: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं. दरअसल अरमान जल्द ही 3 बच्चों के पिता बनने वाले हैं, जिसे लेकर उनके घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. घर में आने वाले नन्हे मेहमानों के लिये शॉपिंग शुरू हो गई हैं. इसी बीच अरमान ने अपनी दोनों प्रेग्नेंट पत्नियाँ पायल और कृतिका के लिए भी एक बेहद खास चीज खरीद ली हैं. दरअसल कृतिया और पायल ने खुद एक वीडियो खुलासा किया हैं कि अरमान ने उनके बच्चों के लिए सोने(Gold) का पालना मंगवाया हैं.
Armaan Malik ने मंगवाया सोने का पालना

यूट्यूबर अरमान मलिक के अधिकारिक यूट्यूब चैनल से हाल ही एक विडियो शेयर किया गया हैं. जिसमे कृतिका और पायल दोनों ही अपने होने वाले बच्चों के लिए की गई शॉपिंग को दिखा रही हैं. उन्होंने बच्चों के लिए खुद बैग्स मनवाए हैं, जिसके बारे में वह वीडियो में बताती हुई नजर आ रही हैं. ALSO READ: अरमान मलिक की दोनों बीवियों की गोद भराई की रस्म में पहना ऐसा लहंगा की कियारा अडवानी भी फ़ैल
इसके बाद पायल और कृतिका बच्चों के लिए मंगवाए गए बेहद स्पेशल पालने को दिखा रही हैं. गोल्डन कलर का दिखने वाला ये पालना बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा हैं हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्ठी नहीं हुई हैं कि पालना सच में ही सोने का हैं या इसमें सिर्फ गोल्डन कलर किया हुआ हैं. लेकिन एक दिलचस्प बात ये हैं कि वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया हैं कि ‘सोने का झूला हैं.’
जल्द 3 बच्चों के पिता बनने वाले Armaan Malik

बता दे यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियाँ कृतिका और पायल एक साथ प्रेग्नेंट हैं. कृतिका सिंगल बच्चें की मां बनने वाली हैं जबकि पायल जुड़वां बच्चों को जन्म देगी. इस तरह जल्द ही उनके घर में 3 बच्चों की एक साथ किलकारी गूंजने वाली हैं. दोनों की प्रेग्नेंसी की एक खास बात ये भी हैं कि कृतिका की नेचुरल प्रेग्नेंसी हैं जबकि पायल आईवीएफ तकनीक से मां बनेगी. ALSO READ: अरमान मलिक से नहीं संभल रही 2 बीवियां, घर छोड़ने पर सड़क किनारे मनाते दिखे अरमान
देखें विडियो Armaan Malik की वीडियो :-