Arjun Rampal Net Worth : दोस्तों अर्जुन रामपाल को आज पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. इन्होने बॉलीवुड की कई सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और अपनी एक अच्छी खासी पहचान बनाई है. अर्जुन रामपाल जब बॉलीवुड में आये थे तब वे अपने गुड लुक के लिए जाने जाते थे हालांकि वे आज भी काफी ज्यादा हैंडसम दिखाई देते है लेकिन आज नये स्टार को लडकियाँ ज्यादा पसंद करती है. वहीँ अर्जुन रामपाल ने बॉलीवुड करियर की जब शुरुआत की थी तब उनकी लगातर 2 फिल्मे फ्लॉप रही थी. इसके बावजूद उन्होंने फिल्मो में काम करना शुरू किया था और बाद में उनकी सभी फिल्मे हिट हुई थी. आइये जानते है आज की इस पोस्ट में अर्जुन रामपाल के लाइफ स्टाइल के बारे ..
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
पहली 2 फिल्मे रही थी फ्लॉप
अर्जुन रामपाल का जन्म मध्यप्रदेश के जबलपुर में 26 नवम्बर 1972 को हुआ था. आज इनकी उम्र 50 साल हो गयी है. बचपन में उनके माता पिता अलग हो गये थे और वे माँ के साथ रहने लगे. उनकी पढाई तमिलनाडु के एक स्कूल से हुई है इसके बाद दिल्ली में आगे की बधाई की. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म ” प्यार इश्क और मोहब्बत ” से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही लेकिन इसी साल में उनकी फिल्म दीवाना आई और वो फ्लॉप हो गयी.
Also Read : साउथ के इस सुपर स्टार के घर के आगे अम्बानी का घर भी फ़ैल ,दीखता है किसी जन्नत जैसा

2001 में उनकी मोक्षा फिल्म भी फ्लॉप रही थी. इसके बाद उनकी सभी फिल्मे हिट रही थी. उनकी कुछ फिल्मो के नाम है आँखे, दिल है तुम्हारा, तहजीब, दिल का रिश्ता, वादा, एलान, यकीन, एक अजनबी, ॐ शांति ॐ, रॉक ऑन, नेल पोलिश,धाकड़ आदि. फिल्मो में अलावा उन्होंने नच बलिये जैसे रियलिटी शो को भी जज किया है.
पत्नी को तलाक देकर गर्लफ्रेंड संग रह रहे एक्टर
अर्जुन रामपाल ने 1998 मैहर जेसिया से शादी की थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय टिक नही पाई और साल 2019 में इनका तलाक हो गया. इनकी 2 बेटिया भी है जिनके नाम है महिका और मायरा. अर्जुन रामपाल बीते कई सालो से गब्रिएला को डेट कर रहे है. इनका एक बेटा भी है जिसका नाम एरिक रामपाल है. अर्जुन रामपाल के मुम्बई में 2 घर है जिसमे एक में वे इस समय रह रहे है और दूसरा उनका फ़ार्म हाउस है. वहीँ उनके पास अच्छी खासी कार कलेक्शन भी है जिसमे टोयोटा कोरोला जिसकी कीमत 17 लाख है.
दूसरी कार इनके पास रेंज रोवर जिसकी कीमत 65 लाख है. तीसरी कार का नाम है BMW जिसकी कीमत 90 लाख. चौथी कार है BMW 7 सीरीज जिसकी कीमत 1.42 करोड़ है. इसके आलावा इनके पास पॉर्श कायेन, मर्सडीज McLaren. अर्जुन रामपाल 116 करोड़ की सम्पति के मालिक है और वे एक फिल्म में काम करने की फीस 8 से 10 करोड़ के बीच लेते है इसके अलावा उनकी कमाई कई विज्ञापनों से भी होती है.