The Kapil Sharma Show देश का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में एक हैं और इस शो के आने वाले एपिसोड में इस बार इंडियाज बेस्ट डांसर्स की टीम लोगों का मनोरंजन करती हुई नजर आएगी. दरअसल कपिल के शो में सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ शो के होस्ट जय भानुशाली भी नजर आएंगे.
आगामी एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया गया हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि अब अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा हैं. चलिए जानते हैं कि प्रोमो में ऐसा क्या दिखाया गया हैं.
The Kapil Sharma Show में अर्चना को रिप्लेस करेगी सोनाली बेंद्रे?

प्रोमो में दिखाया गया हैं कि कपिल मंच पर अपने सभी मेहमानों को बुलाते हैं. इस दौरान कपिल अपने मस्ती भरे अंदाज़ में सोनाली से पूछते हैं कि उन्हें चाय, कॉफी या अर्चना की कुर्सी चाहिए. इसके जवाब में सोनाली भी मजकियाँ अंदाज़ में कहती है कि ‘मैं लेना तो चाहती थी अर्चना जी की कुर्सी.’
सोनाली की बात सुनकर अर्चना कहती हैं कि अरे तुम लोग अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो?.
View this post on Instagram
इसके बाद कपिल शर्मा जज गीता कपूर के लुक पर मजेदार कमेंट करते हुए कहते हैं कि आज तो वह कोरियोग्राफर कम और निजी बैंक के सीईओ की तरह ज्यादा लग रही हैं. इस पर गीता भी फनी अंदाज़ में कहती हैं कि वह कपिल शर्मा का बैंक अकाउंट हैंडल करेगी. इसके बाद भी कपिल नहीं रुकते हैं और टेरेंस लुईस की पेंट पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि वे सभी टेरेंस लुईस की पेंट पर शतरंज खेलेंगे और कोई भी बाहर नहीं जाएगा. ALSO READ : अर्चना सिंह ने एक बार फिर दी नवजोत सिंह सिधु को मात ,इस दुसरे शो पर भी किया कब्ज़ा
बता दे इंडियाज बेस्ट डांसर का तीसरा सीजन 8 अप्रैल से शुरू होने वाला हैं. इस शो में गीता कपूर, सोनाली बेंद्रे और टेरेंस लुईस बतौर जज नजर आएंगे जबकि जय भानुशाली को शो होस्ट की जिम्मेदारी मिली हैं. ये शो हर शनिवार और रविवार को सोनी पर रात 8 बजे से टेलीकास्ट होगा.