Breaking News

अर्चना पूरण सिंह ने अपनी नौकरानी के साथ किया ऐसा बर्ताव ,लोग बोले ऐसा भी कोई करता है क्या

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

कपिल शर्मा शो की जज अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव हारने के बाद कुछ ने मिम्स बना कर इंटरनेट पर शेयर किया है, जिसे लेकर वो काफी चर्चा में बनी हुई है। कुछ ने मीम्स भी पोस्ट किए, जिनमें ये बोलने का प्रयत्न कर रहे कि, चुनाव हारने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू फिर से अपनी कुर्सी यानि कपिल शर्मा शो में वापस आ सकते है और अर्चना पूरन सिंह अपनी ये चेयर खो सकती है।

इस प्रकार के मीम्स पर अर्चना ने बोला कि, “यदि उन्हें इस शो से हटाया भी जायेगा तो, इसमें उनको कोई परेशानी नहीं है, आगे लिखती है, सब ऐसा बर्ताव कर रहे है, ऐसा मालूम पड़ रहा जैसे इसके सिवा मेरे पास और कोई शो ना हो, यदि नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होती है, तो मुझे कोई प्राब्लम नहीं है और मैं अपने किसी अन्य प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करूंगी”। अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक और वीडियो ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी जहां फैंस कॉमेंट की बरसात करते हुए नजर आ रहे है।

अर्चना की अपनी नौकरानी के साथ बातचीत का विडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो में देखा जा सकता है, जिसमें अभिनेत्री की कामवाली बाई गिला करती हुई दिखाई पड़ रही है। पूरी वीडियो देखने के उपरांत आप समझ सकते कि, अभिनेत्री अर्चना अपनी मेड के संग किस प्रकार का रवैया अपनाती हैं। डिमेस्टिक हेल्पर भाग्यश्री ये कहते हुए दिखाई पड़ती हैं, कि अभिनेत्री के बच्चे उसकी मिमिक्री बनाते है। इसके उपरांत अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह उससे बोली है, ये वाक्य कहा से सिखती है। इस पर वो कहती “आप सब लोगों का सुनकर थोड़ा बहुत सिख रही हूं”।

archna maid

इसके उपरांत वह अपनी इंग्लिश से संबंधित एक किस्सा बताती है, जिसे सुन सब खिलखिलाने लगते है, वहीं मिमिक्री वाले बात पर अभिनेत्री अर्चना का बेटा और मेड भाग्यश्री दोनों आपस में बहस करते है। इनके मध्य हुई वार्तालाप को देख ये अनुमान लगाया जा सकता है , कैसे मेड होकर भी ये अर्चना के घर की एक सदस्य की तरह ही है। एक वीडियो शेयर करते हुए, जिनमें वह अपने वजन के बारे में बोलते हुए कहती है कि ,”लड़की को दिखना चाहिए की वो जहा है, खुशहाल है तथा जहां पर है वहां उसे कई दिक्कत नहीं है”। वहीं अभिनेत्री का बेटा उसे बोलता है कि, ” मेरी इक्क्षा है,की आप मोटी ताज़ी रहे” , इस पर मेड भाग्यश्री बोलती है , “वो तो मैं हूं ही”। इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि, वो अपनी मेड को खूब प्यार और सम्मान देती है।

लोग अर्चना की बहुत ज्यादा कर रहे है तारीफ़ 

इस वीडियो को देख लोग खूब अर्चना की तारीफ कर रहे और प्यार और सम्मान बरसा रहे है, यूजर्स इस बात की प्रशंसा कर रहे कि इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होने के बावजूद भी वो सबके साथ एक जैसा व्यवहार करती है तथा सबको प्यार और सम्मान देती है। जहां उनके बच्चें की भी लोग खूब तारीफ कर रहे है।

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Archana Puran Singh (@archanapuransingh) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अर्चना पूरन सिंह की इस प्रकार का व्यवहार देख सब उनकी तारीफ कर रहे और आश्चर्य भी कर रहे की कैसे वो अपनी मेड को अपने घर के सदस्य की तरह ट्रीट कर रही है। जहां ज्यादातर लोग ये बात भूल जाते और अपनी डोमेस्टिक हेल्पर के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते है परंतु उनका ये विडियो देख काफी कुछ सीखने को मिल रहा कि कैसे हमे अपने से छोटे हो या बड़े सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए और चाहे वो हमारे घर की कामवाली बाई हो या कोई भी हो हमे सबका सम्मान करना चाहिए।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे