Breaking News
arbaaz khan girlfriend

अरबाज़ ने कहा मलयका अरोड़ा ने जो मेरे को नहीं दिया वो उनकी गर्ल फ्रेंड जोर्जिया ने दे दिया

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अरबाज़ खान का नाम एक समय इस हिन्दी सिनेमा जगत की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता था। इनकी मैरिज से लेकर डायवोर्स तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। अभिनेत्री मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। जहां दोनों अपने पहली मिलन में ही एक – दूजे को अपना दिल दे बैठे थे। जहां कई वर्षो तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने वर्ष 1998 में निकाह कर लिया। जिसके बाद उनका एक बेटा हुआ अरहान खान । जहां शादी के कई वर्षो बाद 2017 में सबको हैरान करते हुए। कपल ने एक – दूसरे को तलाक दे दिया। जिसके बाद दोनो के रास्ते अलग हो गए । मलाइका अपनी जिंदगी में अभिनेता अर्जुन कपूर के संग आगे बढ़ गई।

मलायका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी बहुत मशहूर थी 

वही दूसरी तरफ़ इनके एक्स हसबेंड अरबाज खान अपने से बेहद कम उम्र की अदाकारा। जर्जिया एंड्रियानी के संग लाइफ में आगे बढ़ गए। एक वक्त था जब दोनों कपल यानी अरबाज और मलाइका इस इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में एक हुआ करती थी। फैंस दोनों को संग देख खुशी से पागल हो जाते थे । लेकिन इनके तलाक़ होने से फैंस भी काफी उदास हुए थे। हालही में अभिनेता अरबाज खान अपनी और मलाइका के रिश्ते को लेकर मीडिया के संग बाते की।

arbaz

आइए जानते अभिनेता ने अपनी एक्स पत्नी को लेकर क्या कहा? मलाइक अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी सबकी पसंदिता जोड़ियों में से एक थी। जहा हालही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा के बारे में बाते करी। उन्होंने कहा कि, “एक वक्त था, जब मैं अपनी वाइफ मलाइका अरोड़ा को लेकर काफी फिक्र किया करता था। परंतु अब सब कुछ पहले से बदल चुका है। ऐसे मामले में या तो आपको भूलना पड़ता है या फिर आपको एक – दूसरे को क्षमा कर आगे बढ़ना पड़ता है। जब आप किसी भी व्यक्ति को भूल जाते तो फिर उसे क्षमा भी कर देते ।

अरबाज़ ने कहा जोर्जिया ने मेरे को सब कुछ दे दिया 

आपकी अपने जीवन के फैसले अपने अनुसार लेने होते है। और उन्ही फैसलों के बाद अपनी लाइफ आगे बढ़ना पड़ता है।” अभिनेता अरबाज खान अपनी एक्स पत्नी मलाइका अरोड़ा से दूर होने के बाद। एक विदेशी हसीना जर्जियां एंड्रियानी के साथ रिलेशन में है। अभिनेता अरबाज खान ने इस बारे में बाते करते हुए कहा कि, वो इस वक्त काफी अच्छे तरीके से अपनी लाइफ गुजार रहे है। अरबाज खान आगे बताया कि, यदि मैं अपने इस रिलेशन गुप्त रखता। तो मैं इस बारे में बातचीत ही नहीं करता। मैं बिना संकोच करे इस बात को मानता हूं। जॉर्जिया एंड्रियानी मेरी लाइफ में हैं।

ar

हालांकि, हमने इस बारे में और आगे कुछ नहीं विचार किया है कि। हमारे इस रिलेशन का फ्यूचर क्या होगा? यह सब कुछ हमे भी नहीं मालूम। अभी मैं सिर्फ इतना बोल सकता हूं ।हम दोनो एक संग है और काफी आनंदित है। शायद मलाइका के संग इतना नहीं था। मलाइका अरोड़ा के बारे में अरबाज खान ने बोला कि, उन्हें हर रात्रि बस मुझसे शिकायत हुआ करती थी। जहा आए दिन झगड़े – लड़ाइयां हुआ करती थी। तो फिर इस रिलेशन को समाप्त कर देना ही भला था।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.