Breaking News
anupama serial samar

अनुपमा सीरियल में ये एक्टर छोड़ेंगा शो

टेलिविजन इंडस्ट्री में इन दिनो “अनुपमा” शो का खूब बोलबाला है। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा। वही इस शो में आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल जाता हैं । टीआरपी के मामले में भी यह शो काफी आगे है। दर्शक इस शो की स्टोरी के साथ इस सीरियल के कलाकारो को भी काफी पसंद कर रहे है। अनुपमा सीरियल अब हर घर में देखा जाने वाला शो में से एक हो गया है। इस टीवी धारावाहिक की मुख्य किरदार अभिनेत्री अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है। ये सबकी पसंदिता अभिनेत्री में से एक हो गई है।

अनुपमा सीरियल में अनुपमा का बेटा कहेंगा शो को अलविदा 

आज के समय में ये टेलीविजन जगत की फेमस कलाकार के तौर पर जानी जाने लगी है। सीरियल अनुपमा आए दिन अपनी ट्विस्ट और टर्न को लेकर सुर्खियो में बना रहता है। जहा इन दिनो इस शो से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।जहा बताया जा रहा की इस सीरियल के एक किरदार इस शो को अलविदा कहने वाले है। आगे हम आपको बताते है कि,आखिर वो कौन किरदार है? जो इस शो को स्किप करने वाले है। खबर आ रही टेलीविजन सीरियल अनुपमा में समीर का किरदार निभाने वाले इस शो को अलविदा कहने वाले है। जी हां! समर अनुपमा के बेटे के तौर पर नजर आते है।

anu 2

जिनका रियल नाम पारस कलनावत है, जिन्होंने इस सीरियल को छोड़ दिया है। अब सीरियल के मेकर्स ने भी उनकी जगह नए अभिनेता को अप्रोच कर लिया है। अनुपमा सीरियल के फैंस ने यह खबर सुनते ही पारस कलनावत की जगह आए न्यू कलाकार के बारे में जानने के लिए खोजबीन स्टार्ट कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , अनुपमा के बेटे के रूप में नजर आने वाले समर यानी पारस इस शो को छोड़कर जा चुके है।

उनकी जगह ये कलाकार लेगा 

अब इनकी जगह पर अभिनेता शुवांस धर नजर आयेंगे। इस सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाह ने इस बात की खुद जानकारी दी है। अभिनेता पारस कलनावत ने इस सीरियल से अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया है। जिसके बाद अब नए मेकर्स को ढूंढना स्टार्ट कर दिया है। जहा बताया जा रहा की समर का रोल अब अभिनेता शुवांस धर निभाने वाले है। अभिनेता शुवांस धर के बारे में बताए तो वो एक फेमस कलाकार है, जिन्होंने टीवी शो “अपनापन” में अपना किरदार निभाया है।

samar

इस सीरियल से ही वो काफी पॉपुलर हो गए ।जिसके बाद वो अब सीरियल अनुपमा में दिखने वाले है। फिलहाल इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है की समर शाह का किरदार अभिनेता शुवांस धर ही निभायेंगे या कोई और। अब तो आने वाले दिनों में पता चलेगा की कौन अभिनेता पारस कलनावत की जगह पर नजर आने वाला है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.