दोस्तों इस समय टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल अनुपमा है. लेकिन इसमें में भी अब लोगो को महाभारत देखने को मिल रहा है. हालांकि लोग फिर भी इसे पसंद कर रहे है. हाल ही में अनुपमा ने अनुज कपाडिया के साथ शादी की है और इसी बीच अब इनके बच्चे आने की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. फिलहाल शाह परिवार में किंजल माँ बनने वाली है जिसका बेबी शावर बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है लेकिन इस बीच शाह परिवार के मुखिया वनराज की एंट्री होती है और सीरियल एक नया मोड़ ले लेता है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बेटी को दुसरे लडके संग देखकर भडका पिता
दरअसल हुआ यूँ कि वनराज शाह की बेटी किसी के प्यार में पड़ गयी है. अनुपमा और वनराज के 3 बच्चे है जिसमे 2 लडके और एक लडकी है जिसका नाम पाखी है. पाखी इन दिनों अधिक के प्यार में है और दोनों को बंद कमरे में वनराज एक साथ देख लेता है. इसके बाद जो भूचाल आया उसने हर किसी के होश उड़ाकर रख दिए है. पुरे सीरियल की कहानी एकदम से बदल जाती है.
Also Read : अनुपमा सीरियल में ये बच्चा छोड़ेंगा दुनिया ,अनुपमा होगी इसकी जिम्मेदार

अधिक और पाखी टाइम स्पेंड करने के लिए एक कमरे में जाते है जहाँ दोनों हद से ज्यादा करीब आ जाते है. उधर घर के सभी सदस्य पार्टी में व्यस्त थे लेकिन वनराज उन दोनों को नजदीक आते देख लेता है. वनराज का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुँच जाता है और वह कुछ ऐसा कर देता है जो स्टोरी को नया रंग दे देता है.
अनुपमा देगी चौथे बच्चे को जन्म
वनराज अधिक और पाखी को एक दुसरे के करीब जाता देख गुस्से से लाल हो जाता है और वह अधिक को उसके कॉलर से पकडकर खींचने लगता है. वनराज अधिक को खींचकर पार्टी एरिया में ले जाते है जहाँ पूरा परिवार और मेहमान मौजूद होते है. वनराज का ये रूप देखकर पूरा परिवार खबरा जाता है और अनुपमा भी डर जाती है.
Also Read : अनुपमा फिल्म की रूपा गांगुली कितनी सम्पति की मालिक है
पार्टी एरिया में लाकर वनराज अधिक को थप्पड़ मारता है और इसके बाद पाखी अधिक को बचाने बीच में आ जाती है. ये देखकर वनराज और ज्यादा गुस्सा हो जाता है लेकिन पाखी वहां से नही हटती है. आगे की कहानी अगले एपिसोड में दिखाई देगी लेकिन इसी बीच एक खबर और सामने आई है कि अनुज के कहने पर अनुपमा एक बार फिर माँ बनेगी.