Breaking News
anupam kher net worth

कितनी सम्पति के मालिक है Anupam kher

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर पिछले काफी दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय रहे हैं हाल ही में बॉलीवुड की फिल्म कश्मीर फाइल्स में उनका अभिनय बेहद शानदार रहा था आपको बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन एक दो दिन बाद ही इस फिल्म को चाहने वाले करोड़ों हो गए और उसकी कमाई भी 10 से 15 गुना तक बढ़ गई। कश्मीर फाइल्स में कश्मीर में हिंदू पंडितों के बारे में दिखाया गया है। जिनके ऊपर 1990 में काफी अत्याचार किए गए थे और उन्हें अपने घर से बेघर कर दिया था।

अनुपम खेर एक बेहद संजीदा अभिनेता हैं। अनुपम खेर ने करियर के शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया है और उसी स्ट्रगल और मेहनत का नतीजा है कि आज एक्टर के काम की सभी तारीफ करते हैं। अनुपम उम्र के साथ-साथ अपने काम में और परफेक्शन लाए हैं। कई फिल्मों को करने के बाद अनुपम ने कमाई भी अब तक बहुत जबरदस्त कर ली है। आज आपको इस लेख के माध्यम से अनुपम खेर की कुल कमाई और आलीशान जिंदगी के बारे में बताते हैं।

महज ₹37 लेकर मुंबई आए थे अनुपम खेर

आपको बता दें कि अनुपम खेर का जन्म हिमाचल के शिमला में हुआ है उनकी बचपन की पढ़ाई भी यही हुई है इसके बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया तथा इसके साथ-साथ नाटक भी किया करते थे। उनका एक्टिंग के प्रति रुझान बहुत ज्यादा बढ़ गया थाकि इसके बाद उन्होंने घर से मात्र ₹37 लेकर मुंबई की ओर सफर शुरू कियाएम उनके शुरुआत के दिन बेहद बुरे रहे और उन्होंने स्टेशन पर सो सोकर रेट गुजारी। उन्हें खाने के लिए मुश्किल से रोटी भी नहीं मिल पाती थी लेकिन अपनी मेहनत और लगन की बदौलत उन्होंने आज इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। अनुपमा के इस किरदार के आये बुरे दिन ,एक्टिंग छोड़ कर चोकीदार की कर रहे नौकरी

kher 1

अनुपम खेर की कुल संपत्ति है इतनी

बॉलीवुड के महान कलाकार अनुपम खेर ने फिल्मों में हर तरीके का रोल किया है चाहे वह विलन का हो या कॉमेडियन का हो या फिर किसी ड्रामा का हो। आपको बता दें कि वह अब तक 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और 67 वर्ष की उम्र होने के बावजूद भी काफी सक्रिय और एक्टिव हैं। अनुपम खेर की कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति 370 करोड रुपए हैं। इसके अलावा उनके पास अंधेरी और जुहू में दो दो बंगले हैं। उनके पास mercedes-benz एस 350 कर है। आपको बता दें कि शिमला में भी उनका घर है और कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने काफी जमीन खरीदी थी। धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने खोले उनके राज ,बोले उनसे शादी होने के बाद मेरे जिदंगी हो गयी थी ऐसी

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Anupam Kher (@anupampkher) द्वारा साझा की गई पोस्ट

About Jacks

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे