सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर लोग अपनी फोटोज और विडियोज डाल कर काफी मशहूर हो रहे है। वही इन दिनो लोग सोशल मीडिया का भी खूब उपयोग कर रहे है। जहां पर कई खबरे सुनने या पढ़ने को मिल जाती है। जिसके बारे में जानकर लोग काफी हैरान हो जाते है। अभी आपने हालही में एक गाना सुना होगा कच्चा बादाम जो खूब इंटरनेट पर वायरल हुआ। जिसपर लोग विडियो बनाकर काफी फेमस हो गए। ऐसा ही कुछ देखने में आया जहा अंजली अरोड़ा इस गाने पर विडियो बनाकर काफी मशहूर हो गई। और कंगना रनौत की शो लॉकअप सीजन फर्स्ट में भी नजर आईं थी। जिसके बाद ये काफी पॉपुलर हो गई। वही अब इन दिनो फिर से ये सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही है।
अजंली अरोड़ा का विडियो थोड़े दिन पहले हुआ था वायरल
जहा अंजली अरोड़ा के वायरल एमएमएस से जुड़ी खबर चंद दिनों पर समाने आई थी। अदाकारा का वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने इनपर काफी नाराजगी जताई । परंतु कुछ सूत्रों का मानना है की, इस वीडियो में नजर आ रही लड़की का चेहरा तथा अंजली अरोड़ा के फेस से मैच नहीं कर रहा है। जिसे लेकर वो काफी चर्चा में बनी हुई थी। अब फिर से उनका एक और फोटो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कुछ यूजर्स ये भी बोल रहे की ये अंजली अरोड़ा ही है। हालांकि, अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है की ये अंजली है या कोई और लड़की है। अब इन सब के मध्य उनका एक फोटो फिर से सामने आया है। जो आग की तरह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

जिसमे अभिनेत्री अंजली अरोड़ा दो शख्स के संग खड़ी हुई नजर आ रही है। यदि यह फोटो ध्यान से देखा जाए तो मालूम पड़ेगा की। यह फोटो उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट से लेकर साझा की गई है। इन फोटोज में उन्होंने अपना लोकेशन भी टैग करा है। जहा इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स का मानना है की। इस फोटो एक व्यक्ति वही है जो उस एम-एम-एस विडियो में नजर आया था। उस व्यक्ति से अंजली के साथ खड़ा एक व्यक्ति का फेस काफी मैच कर रहा है।
विडियो में जो आदमी था वो आया सामने
जो उनके लेफ्ट साइड में मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , चंद दिनो पूर्व ही अंजली अरोड़ा जम्मू कश्मीर टूर पर गई हुई थी। जहा हॉलीडे एंजॉय करती हुई वहा की कई फोटोज और विडियोज साझा की थी। जिसे लोगो के द्वारा खूब देखा गया था। इस तस्वीर में वो काफी मस्ती करती हुई नजर आई थी। हालांकि,इस तस्वीर को लेकर भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है की। वो उस एमएमएस में नजर आए व्यक्ति का है या नहीं।
ये तो अब आगे ही मालूम चलेगा की आखिर अंजली जिस व्यक्ति के खड़ी है वो कौन है? फिलहाल अंजली अरोड़ा लॉकअप शो से आने के खूब हॉलीडे एंजॉय करती नजर आ रही है।जिसकी तस्वीर वो फैंस के संग साझा करती रहती है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो इनकी फोटोज विडियोज देख जमकर प्यार लुटाती है।