Anil ambani house : अमीरी के मामले में भारत में मुकेश भाई अंबानी को सबसे ऊपर रखा जाता है।ये आम जनता के बीच हमेशा अपने काम और लग्जरियस लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते है।आज के समय में सभी को इस कामयाब शख्स के काम और उनकी रोजमर्रा लाइफ के बारे में जानने की इच्छा रहती है तो चलिए आज हम आपको मुकेश अंबानी के बारे नहीं बल्कि उनके बड़े भाई अनिल अंबानी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते है।
अनिल अम्बानी का घर भी है बहुत शानदार
आपको मालूम होगा कि अनिल अंबानी अपने लग्जरियस लाइफ़स्टाइल के लिए काफी मशहूर है।इनके पास भी आज के दौर की अत्याधुनिक चीजों की कोई कमी नहीं है।बेहद कम लोग ही जानते होंगे।अनिल अंबानी ने अभिनेत्री टीना मुनीम से विवाह रचाया था ।ये एक जमाने की सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती थी।

आज एक्ट्रेस टीना देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन अनिल अंबानी के साथ बेहद लग्जरियस लाइफ जी रही है। अनिल अंबानी और टीना दोनों की बेहद अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं।मीडिया रिपोर्ट की माने तो मौजूदा समय में यह 5,000 करोड़ रुपए के घर में बेहद ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं।
रुतबे में नहीं है मुकेश अम्बानी से कम
लेकिन मुकेश और नीता के जैसे इन्हें लाइमलाइट में रहना जरा भी पसंद नहीं। अनिल दुनिया के सभी सुख-सुविधाओं के साथ एक बड़े ही आलीशान 17 मंजिला इमारत घर में रहते हैं।इस इमारत की खासियत यह है कि ये तकरीबन 67 मीटर ऊंची है, और इनके इस प्यारे से आशियाने का नाम ‘अडोब’ है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनका ये विशाल घर 10000 वर्ग फुट बनाया गया है।इससे एक बाद तो निकल कर आती है कि ये भारत में राजा जैसी जिंदगी जी रहे।सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के हर सदस्य के ऊपर लोगो की नजर टिकी रहती है।इनके परिवार की खासियत एक और ये भी है कि ये बेहद कल्चरल और पारंपरिक रूप से जीवन जीते है।
तारक मेहता की दयाबेन कॉलेज की दिनों में दिखती थी ऐसी
अनिल अंबानी का घर भारत के दूसरे सबसे महंगे घरों में एक गिना जाता है क्योंकि मुकेश अंबानी के एंटीलिया घर का नाम सबसे महंगे घरों में टॉप पर आता है।अनिल अंबानी के घर की शानदार तस्वीरें देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि इनका घर में काफी किफायती सामानों से भरा पड़ा है।वहीं इनके घर की खूबसूरती मुकेश घर की तुलना में कहीं से भी कम नहीं है।