Breaking News

अनिल अम्बानी नहीं है मुकेश अम्बानी से कुछ कम ,उनके घर की कीमत सुनकर सर पकड़ लोगे

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Anil ambani house : अमीरी के मामले में भारत में मुकेश भाई अंबानी को सबसे ऊपर रखा जाता है।ये आम जनता के बीच हमेशा अपने काम और लग्जरियस लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते है।आज के समय में सभी को इस कामयाब शख्स के काम और उनकी रोजमर्रा लाइफ के बारे में जानने की इच्छा रहती है तो चलिए आज हम आपको मुकेश अंबानी के बारे नहीं बल्कि उनके बड़े भाई अनिल अंबानी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते है।

अनिल अम्बानी का घर भी है बहुत शानदार

आपको मालूम होगा कि अनिल अंबानी अपने लग्जरियस लाइफ़स्टाइल के लिए काफी मशहूर है।इनके पास भी आज के दौर की अत्याधुनिक चीजों की कोई कमी नहीं है।बेहद कम लोग ही जानते होंगे।अनिल अंबानी ने अभिनेत्री टीना मुनीम से विवाह रचाया था ।ये एक जमाने की सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती थी।

anil ambani

आज एक्ट्रेस टीना देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन अनिल अंबानी के साथ बेहद लग्जरियस लाइफ जी रही है। अनिल अंबानी और टीना दोनों की बेहद अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं।मीडिया रिपोर्ट की माने तो मौजूदा समय में यह 5,000 करोड़ रुपए के घर में बेहद ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं।

रुतबे में नहीं है मुकेश अम्बानी से कम

लेकिन मुकेश और नीता के जैसे इन्हें लाइमलाइट में रहना जरा भी पसंद नहीं। अनिल दुनिया के सभी सुख-सुविधाओं के साथ एक बड़े ही आलीशान 17 मंजिला इमारत घर में रहते हैं।इस इमारत की खासियत यह है कि ये तकरीबन 67 मीटर ऊंची है, और इनके इस प्यारे से आशियाने का नाम ‘अडोब’ है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनका ये विशाल घर 10000 वर्ग फुट बनाया गया है।इससे एक बाद तो निकल कर आती है कि ये भारत में राजा जैसी जिंदगी जी रहे।सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के हर सदस्य के ऊपर लोगो की नजर टिकी रहती है।इनके परिवार की खासियत एक और ये भी है कि ये बेहद कल्चरल और पारंपरिक रूप से जीवन जीते है।

anil 1तारक मेहता की दयाबेन कॉलेज की दिनों में दिखती थी ऐसी

अनिल अंबानी का घर भारत के दूसरे सबसे महंगे घरों में एक गिना जाता है क्योंकि मुकेश अंबानी के एंटीलिया घर का नाम सबसे महंगे घरों में टॉप पर आता है।अनिल अंबानी के घर की शानदार तस्वीरें देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि इनका घर में काफी किफायती सामानों से भरा पड़ा है।वहीं इनके घर की खूबसूरती मुकेश घर की तुलना में कहीं से भी कम नहीं है।

 

About Monika

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे