भारत देश में यदि सबसे बडे़ उद्योगपति की बात होती तो सबसे पहले लोगों के जहन में अंबानी परिवार का ही नाम आता है। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी अपनी रॉयल्टी के लिए भी बेहद पॉपुलर है और अगर बात हो किसी को उपहार देने की तो ये अपनी पत्नियों को महंगे उपहार देने में कभी पीछे नहीं हटते है। बता दें कि , एक वक्त था जब अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी टीना अंबानी को उपहार के तौर पर याच दिया था।
ऐसे में जब उन्होंने इतना महंगा गिफ्ट दिया था तब पूरी दुनियां में तहलका मच गया था । आईए जानते है इतने महंगे गिफ्ट की खूबियां क्या है? अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी टीना अंबानी को उनके जन्मदिन पर एक याच गिफ्ट किया था । यह याच एक प्राइवेट शीप की तरह है, जो जल पर यात्रा करने के लिए उपयोग किया जाता है। अनिल अंबानी द्वारा अपनी पत्नी को तौफे में दिया गया यह याच काफी महंगा है, जिसकी कीमत करीब चार सौ करोड़ रुपए है।
टीना अम्बानी को दिया अनिल अम्बानी को एक जेट उपहार में
यह तौफा टीना अंबानी के लिए बेहद खास थी। अनिल अंबानी ने जो जहाज अपनी पत्नी को दिया था उसका नाम उन्होंने ‘टियाना’ रखा था। वही दूसरी तरफ अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी ने भी अपनी पत्नी को उनके 44वे बर्थडे पर एक प्राइवेट जेट उपहार के तौर पर दिया था ।जिसकी कीमत लगभग तीन सौ करोड़ रूपए से ज्यादा था। मशहूर कलाकार बेड मेन कितनी सम्पति के मालिक है

इस जेट में हर प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध है। बात हो अंबानी परिवार की तो इनका पूरा परिवार महंगी चीज़ों का शौकीन है। शुरुआत से ही इनके घर में काफी कीमती वस्तुएं ली जाती रही है। सूत्रों के मुताबिक़ , टीना अम्बानी ने कहा था कि, “वह बेहद छोटी उम्र से ही एक याच रखने का ख्वाब देखती आई थी “।
देश के जाने माने उद्योगपतियों में नाम है अनिल अम्बानी का
वही उनका ये ख्वाब उनके पति अनिल अंबानी ने उनके जन्मदिन पर एक उपहार के तौर पर दे कर पूरा किया और इस गिफ्ट को पाकर वो बेहद खुश थी । इतना कीमती उपहार देने के बाद अनिल अंबानी की गिनती बड़े – बड़े उद्योगपतियों में होने लगी । हालांकि ये एक जानें माने उद्योगपतियों में से एक है। बता दें कि, टियाना नाम का यह याच करीब चौतीस मीटर लंबा है और इसे इटली में बनाया गया है। वही इस इस याच को बनाने में चौतीस मिलीयन यूरो का खर्चा आया था। इस याच में कई रूम हैं और इसमें एयर कंडीशन बाथरूम और खुबसूरत से बेडरूम भी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। यह दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ याच में से एक है। इस प्रकार का याच देश के सबसे बड़ी – बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों के पास भी मौजूद है। सैफ अली खान से शादी करके पछता रही है करीना ,बनने वाली है चोथे बच्चे की माँ