Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर खालिस्तान समर्थक और संगठन वरिश पंजाब दे के मुखिया अमृतपल सिंह (Amritpal Singh) पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अमृतपाल सिंह को जालंधर के नकोदर से गिरफ्तार किया.
Amritpal Singh की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में किया गया इंटरनेट बंद

पंजाब में अमृतपाल का Amritpal Singh का जबरदस्त प्रभाव हैं. जिसके मद्देनजर राज्य में स्तिथि खराब न हो. इसलिए फिलहाल सरकार ने रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद रखने का ऐलान किया हैं. बताया जा रहा हैं कि अमृतपाल की तलाश में पुलिस ने कुल पांच टीमें तैनात की हुई थी. जिसके कारण ही पुलिस को कामयाबी मिली हैं.
कुछ समय पहले अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ हंगामा करने के बाद सुर्ख़ियों में आए अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पंजाब पुलिस के रडार पर थे. अमृतपाल की गिरफ्तारी से पहले शनिवार(18 मार्च) को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के 6 मुख्य साथियों को भी गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के (Amritpal Singh) इन सभी साथियों को जालंधर के मैहतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के अनुसार यह सभी साथी अमृतपाल के साथ मोगा जा रहे थे लेकिन मोगा पहुँचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
इससे पहले ‘वरिश पंजाब दे’ के मुख्य अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने इंटरनेट पर कुछ वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया कि कुछ पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में अमृतपाल एक गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे थे जबकि उसके साथी ये कह रहे थे कि पुलिसकर्मी ‘भाई साहब’ (Amritpal) के पीछे पड़े हैं.
पंजाब में किसी भी तरह से हालत न बिगड़े इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने भी हर संभव मदद का ऐलान किया हैं.