फ़िल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार आए जिन्होंने अपनी शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। वही बात करते है , राजश्री प्रॉडक्शन्स की फिल्म विवाह जो एक पारिवारिक फिल्म थी। इस फ़िल्म में अहम किरदार में अभिनेत्री अमृता राव और अभिनेता शाहिद कपूर थे, जिनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और ये फिल्म हिट भी रही थी। इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर व अभिनेता आलोक नाथ तथा अन्य किरदार नजर आए थे।
विवाह फिल्म में इनका किरदार का नाम था रजनी
जहां सबने जबरदस्त प्रदर्शन कर काफी लोकप्रियता हासिल की। वही इस फिल्म में एक और किरदार थी जो काफी चुलबुली नजर आती थी और उसकी एक्टिंग की लोगों ने खूब सराहना की और यह इस फिल्म में अभिनेत्री अमृता राव , छोटी बहन का किरदार निभा रही थी, जिसमे इनका नाम रजनी था। वैसे क्या आपको पता है, अभिनेत्री इन दिनों कहा है और कैसी दिखती है अगर नहीं जानते तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से उनसे रूबरू करवाएंगे। मैंने प्यार किया फिल्म की भाग्य श्री के साथ अमिताभ बच्चन के घर हुई गलत हरकत ,गुस्से में है पति

फिल्म विवाह में पूनम की छोटी बहन का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया थी। जहां वो इस फिल्म में रजनी का किरदार निभा रही थी। अभिनेत्री अमृता प्रकाश वो कलाकार है जिन्होंने एक कार्टून शो के तहत “मिस इंडिया” की भूमिका को हिट कर दिया था। फिल्म विवाह में अमृता प्रकाश देशी लुक में नजर आई थी लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद स्टाइलिश और हॉट नजर आती है।
ये फिल्म काफी ज्यादा हिट हुई थी
अभिनेत्री अमृता प्रकाश ने बेहद ही कम उम्र से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और अपने चाइल्डहुड करियर में ही कम से कम पच्चास से ज्यादा विज्ञापनों के कार्य कर चुकी है। वही कुछ बड़ी हुई तो यानि करीब नौ साल की हुई तब टेलीविजन की नगरी में कार्य करने लगी उसके बाद अभिनय करने के सिवा उन्होंने कई इवेंट शो में होस्ट भी की है। बता दें कि, अमृता प्रकाश ने अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के संग कई वर्षो तक “क्या मस्ती क्या धूम” में भी नजर आईं है। कबीर बेदी की पत्नी इतनी सुंदर की कंगना रानौत भी शर्मा जाये
अभिनेत्री ने कई साउथ फिल्मों में भी एक्टिंग की है, लेकिन उन्हे सबसे ज्यादा लोकप्रियता विवाह फिल्म से मिली जहा इन्हें पूरा देश जानने लगा और इनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई। ये एक बेहतरीन एक्ट्रेस है और दिखने में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ,अमृता प्रकाश ने कहा था कि, “फिल्म विवाह मेरे लिए सबसे ज्यादा लक्की साबित हुआ” । वही एक्ट्रेस साल 2020 में टेलीविजन शो “पटियाला बेब्स” में भी अपना किरदार निभाया था । उसके बाद से ही वो किसी टेलीविजन शो या फिल्मों में नजर नहीं आई लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और आए दिन नई – नई तस्वीरे साझा करती रहती है। जहां उनके फैंस उनकी खूबसूरती की बेहद तारीफ करते है।