बॉलीवुड निर्माता,कोरियोग्राफर ,पार्श्व गायक अभिनेता अरशद वारसी जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। कई फिल्मों में वो एक कॉमेडियन के तौर पर भी नजर आए है। अरशद ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई फ़िल्म “तेरे मेरे सपने” के की थी , जो काफी हिट रही थी । उसके बाद से ही वो कई फिल्मों में जैसे “मुन्ना भाई एमबीबीएस”, “लगे रहो मुन्ना भाई” यह फिल्म 2006 में आई थी । इस फ़िल्म ने उन्होंने शानदार भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अरशद वारसी ने अमिताभ पर लगाया आरोप कहा की उन्होंने करियर किया ख़राब
अभी इन दिनों अभिनेता अरशद वारसी अपनी आने वाली फिल्म “बच्चन पांडे” के प्रमोट होने में काफी बिजी चल रहे है। इस फिल्म में अभिनेता अरशद वारसी, अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन , जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्रिपाठी भी है अपने अहम किरदार में , बच्चन पांडे फ़िल्म एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है,जो फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी हुई और साजिद नाडियाडवाला के द्वारा निर्मित फ़िल्म है। वही इस मूवी की एक लाइन काफी फेमस हो रही है, वो लाइन है – ‘मुझे भाई नहीं तथा गॉडफादर बोलते है ‘। चंद दिनों पहले एक इंटरव्यू के दरमियां अभिनेता अरशद वारसी से उनके इस फ़िल्म जगत के गॉड फादर के बारे में सवाल किया गया था । जिनके इस सवाल का जवाब सुन हर कोई हैरान हो गया । अभिषेक बच्चन के घर आया छोटा सा बेबी ,आराध्या को मिला भाई लेकिन अभिषेक का नहीं बल्कि इनका है बेटा

बता दें कि ,अरशद वारसी इन दिनों अपने आगामी फिल्म बच्चन पांडे में व्यस्त है , वही इस फिल्म की एक लाइन को लोग खूब पसंद कर रहे है। जहां उनकी इस लाइन को पकड़े हुए एक बातचीत के दौरान अभिनेता अरशद वारसी से उनके इस फिल्म इंडस्ट्री के गॉड फादर के बारे में किसी ने सवाल किया , जिसपर एक्टर बिना संकोच किए, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम बोल दिया।
अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रोडक्शन तले दिया था अरशद वारसी को काम
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपनी एक कम्पनी खोली थी,जिसका नाम था “अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड” और इस कंपनी के तहत अभिनेता अरशद वारसी को वर्ष 1996 में आई फिल्म “तेरे मेरे सपने” लॉन्च हुआ था जिसमे उनका भी किरदार था। अभिनेता अरशद वारसी ने बताया कि , डेब्यू फिल्म के बाद प्रोड्यूसर्स ने उन्हें फिल्मों में काम देना बंद कर दिया था, और उन्हें बीच रास्ते पर ही छोड़ दिया था। उनके द्वारा कही गई यह बात सुन लोग काफी हैरान और आश्चर्य चकित हुए। किसी ने भी अरशद वारसी को सहारा नहीं दिया था। शोले फिल्म के बनने के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस हीरोइन को कर दिया था प्रेग्नेंट
एक्टर ने बोला कि, “मैं यह बोलूंगा सदी के महानायक मैंने अपने अभिनय की आरंभ अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड ( एबीसीएल) से किया था। जॉय मुहे इस क्षेत्र में लेकर आए थे। उसके उपरांत उन्होंने मुझे बीच रास्ते में अकेला में छोड़ दिया था। अब मैं नहीं जानता कि ,उन्हे क्या बोलूं? गॉड फादर या फिर क्या बोलूं? मैं नहीं जानता हूं”। उन्होंने ये सारी बाते एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। वहीं बात करे अभिनेता अरशद वारसी के निजी जिंदगी की तो, उन्होंने साल 1999 में मारिया गोरेट्टी शादी की थी और उनके दो बच्चे भी है, और अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल तरीके से गुजार रहे है।