सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को तो सब जानते ही होगे उनके साथ जिनका भी नाम जुड़ जाता है वो मशहूर हो जाता है ऐसी ही कुछ खबर अमिताभ बच्चन के बॉडी गार्ड के बारे में बारे में हो रही है .हाल में ही खबर आई की अमिताभ बच्चन के बॉडी गार्ड को सालाना 1.5 करोड़ की सैलरी मिलती है बस फिर क्या था ये खबर आग की तरह फ़ैल गयी .इसके बाद उनके बॉडी गार्ड शिंदे का ट्रान्सफर कर दिया गया और उन पर डिपार्टमेंट की जाच बेथ गयी है .
कोण है शिंदे और कितनी है सैलरी
आपको बता दे की शिंदे का पूरा नाम जितेंदर शिंदे है और वो 2015 से अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में लगे हुए है ,क्योकि अमिताभ बच्चन को एक्स सिक्यूरिटी मिली हुई है इसलिए हमेशा उनके साथ 2 सिक्यूरिटी गार्ड रहते है .अगर मुंबई पुलिस की माने तो किसी भी पुलिस वाले को एक जगह 5 साल से ज्यादा नहीं रख सकते ,लेकिन जितेंदर को एक ही जगह पर 6 साल हो गए है .साथ ही साथ एक पुलिस वाले को एनी किसी दुसरे सोर्स से कमाई करने पर भी मनाही है .

एक रिपोर्ट्स के अनुसार जितेंदर ने पुलिस अधिकारियो को बताया की उनकी खुद की सिक्यूरिटी एजेंसी है और वो बड़े बड़े हस्तियों को सिक्यूरिटी प्रदान करवाते है .ये सिक्यूरिटी एजेंसी उनकी वाइफ के नाम पर है और वोही इसको चलाती है ,जितेंदर शिंदे ने उनको बताया की उनको अमिताभ बच्चन से उनको कुछ भी सैलरी नहीं मिलती .
पुलिस इस बात की जाच कर रही है की आखिर शिंदे की इतनी कमाई कहा से हो रही है और क्या शिंदे ने अपनी सालाना सैलरी के बारे में अपने पुलिस अधिकारियो को बताया था या नहीं .क्या वो किसी दुसरे सोर्स से कमाई कर रहे थे क्या ,ये सब खबरे आने के बाद फ़िलहाल शिंदे की ट्रान्सफर अब दुसरे थाणे में कर दी गयी है .