भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी तीन बच्चे ईशा आकाश और अनंत अंबानी दुनिया में परफेक्ट बहन का गोल सेट करते है।इन भाई बहनों की बीच के खूबसूरत रिश्ते को देखते ही बनता है। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर भी एक दूसरे के साथ बड़ी ही मजबूती के साथ खड़े नजर आते हैं।ये आपस में एक अच्छे दोस्त हैं। आइए जानते हैं इनके बचपन की चंद तस्वीरें इससे इनके बीच की बॉन्डिंग के बारे में पता चलता है।कई तस्वीरो को देखकर आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकेंगे कि ये वही भाई-बहन है।मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की गोद में ये जो नन्हे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। ये कोई और नहीं ईशा अंबानी और अकाश अंबानी है।असल में ये दोनों जुड़वा भाई -बहन है।यही वजह है कि ये देखने में एक जैसे लगते हैं। इनमें से ये पहचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन ईशा है और कौन आकाश अंबानी है ?
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अम्बानी परिवार के बच्चो की तस्वीर आई सामने
धीरूभाई अंबानी के साथ कुर्सी पर के पीछे खड़ी ये बेहद प्यारी सी बच्ची कोई और नहीं ईशा अंबानी है। ईशा बड़ी होकर काफी खूबसूरत लगने लगी है।और आपको पता होगा की आज कल अम्बानी ग्रुप की कमान उनके बेटे ने संभाल ली है .

यह भारत के सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी के परिवार की परफेक्ट फोटोग्राफ है।इसमें तीनों बच्चे एक साथ नजर आ रहे हैं।क्या आपको पता है कि नीता की जिंदगी में एक ऐसा भी दौर आया था। जब शादी के बाद उन्हें यह कह दिया था कि नीता कभी भी मां नहीं बन सकती।उस दौरान इनकी उम्र महज 23 साल की थी ।नीता उस समय सबसे बुरे अनुभव से गुजर रहे थे
बहुत ही अच्छे लग रहे अम्बानी के बच्चे
वही 23 अक्टूबर 1991 नीता अंबानी ने दो जुड़वा बच्चों को तकनीकी से जन्म दिया।इनके नाम की ईशा और आकाश अंबानी है।1995 में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोबारा से माता-पिता बने अनंत अंबानी के जन्म के बाद उनकी फैमिली पूरी हो गई।
Ranveer kapoor wedding : इस एक बड़े कारण से हनीमून पर नहीं जायेंगे आलिया भट्ट और रणवीर कपूर
नीता अंबानी ने अपने परिवार को भरपूर रूप से समय दिया और बच्चों की परवरिश पर खासतौर पर ध्यान दिया। वही मुकेश अंबानी को भी बच्चों को अधिक समय देने की हिदायत दिया करती थी।आप शादी से वापस नहीं होंगे कि ईशा और आकाश का जन्म नीता और मुकेश की शादी के सात साल बाद हुआ था।वही बचपन से ही दोनों भाई बहन हमेशा एक दूसरे के लिए हमेशा एक पिलर की तरह खड़े दिखाई देते थे।
देश के सबसे अमीर घराने में जन्म लेने के बाद भी मां नीता अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को बेहद अच्छे संस्कार दिए हैं। उन्हें उन्हें रीति-रिवाजों के साथ ही के महत्व के बारे में भी सिखाया।अमीर घरानों के साथ ही तीनो के तीनो बच्चे ने अपने बिजनेस लाइन पकड़ ली है और ये बेहद अच्छे से बिजनेस को संभालते हैं।बेशुमार पैसा होते हुए भी ये अपनी असल जिंदगी में बेहद डाउन टू अर्थ रहते हैं। इन सब का श्रेयउनकी मां नीता अंबानी को जाता है।ऐसा नहीं की अम्बानी परिवार सिर्फ पैसा कमा रहे ,बल्कि वो साथ साथ ही अच्छे काम भी कर रहे है .