हमेशा कहा जाता है समय एक सा नहीं होता है। कब किसकी जिंदगी में कौन सा मोड़ आ जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ बिग बॉस कंटेस्टेंट एमसी स्टैन के साथ हुआ है। जिन्होंने अपनी जिंदगी काफी मुश्किल भरी दौर से गुजारी है और आज के समय में वो एक जाने – माने हस्ती की लिस्ट में शामिल हो गए है। एमसी स्टेन मुंबई के स्लम एरिया में पैदा हुए और वहां से निकलकर अपने काबिलियत के दम पर पूरी दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है। मालूम हो की ‘बिग बॉस सीजन 16’ जो की काफी सुर्खियो में बना रहा।
जिसकी ग्रैंड फिनाले भी बीते दिन समाप्त हो गई और बिग बॉस को उनका विनर मिल गया। जी हा! बिग बॉस सीजन 16 के विनर कोई और नहीं बल्कि एमसी स्टेन है। हालांकि, आज उनके जितने के बाद भले ही यह कहा जा रहा हो कि वह इस चमचमाती ट्रॉफी के हकदार नहीं थे, लेकिन इस बात से मुकर नहीं जा सकता । यह जीत उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के वजह से मिली है। जहां उनकी इस बड़ी जीत के बाद उनके परिवार वालो के सहित उनके फैंस भी बेहद खुश है।

बचपन संघर्ष भरा रहा एमसी स्टेन का
बात करे इनके जीवन के बारे में तो, बिग बॉस विनर एमसी स्टैन पुणे के बस्ती इलाके के रहने वाले हैं। एमसी स्टैन के फादर पुलिस में रहे है, लेकिन उनका जीवन काफी कष्ट भरा रहा है। जहां एक वक्त की रोटी के लिए भी उन्हे काफी तगड़ी मेहनत करनी पड़ी है। कभी – कभी उनके पास रुपए भी नहीं होते थे। ऐसे में उन्हें भूखे रहना पड़ता था और इधर – उधर दिन गुजारने पड़ते थे लेकिन स्टैन ने कभी भी हिम्मत नही हारी और लगातार मेहनत करते रहे। वही, एमसी स्टैन के पैरेंट्स चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर एक सफल व्यक्ति बन, लेकिन स्टैन को बचपन से ही गाने लिखने का क्रेज थे।
वो पढ़ाई-लिखाई छोड़कर सॉन्ग गाने लगे और लिखने लगे। इसके लिए एमसी स्टेन कई बार घर वालो की बाते भी सुने है। हालांकि, इन सबमें वो लगे रहे और उन्होंने अपना मन बना लिया इस क्षेत्र में नाम कमाने का कि वह रैप की दुनिया में अपना करियर बनाएंगे। दुनियाभर में अपनी मातृभाषा हिंदी को पहुंचाएंगे। जहा आज के समय ने अपनी तगड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है।
हिंदी से है एमसी स्टेन को प्यार
बता दें कि, एक समय रिक्शे पर तो कभी सड़कों पर तो कभी सड़को पर सोते थे। जहां आज के समय ने वो लग्जरी कार से चलते और आलिशान घर में रहते है। एमसी स्टैन को हिंदी भाषा से काफी ज्यादा मोहब्बत है, कि उन्होंने इसी नाम पर अपना लेबल ‘हिंदी रिकॉर्ड्स’ शुरू किया और हिंदी नाम से डायमंड का सेट भी पहनते है। एमसी स्टैन अक्सर अपने गले में हिंदी नाम का डायमंड नेकलेस पहने रहते है। जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।
वही अपने इस हिंदी नेकलेस और अपने रैप सॉन्ग से फैंस के बीच काफी मशहूर है। हालांकि, कई बार इन्हे विवादो का भी शिकार होना पड़ा है। दरअसल, उनके सॉन्ग में जो भद्दे शब्द होते थे इस वजह से उन्हे विवादों का शिकार होना पड़ा था। वहीं, एक बार अपने बातचीत के दौरान एमसी स्टेन ने बताया था कि, वो बिग बॉस के घर इस वजह से जाना चाहते है की अपने प्रति लोगो के विचार चेंज कर सके। जहां अब उन्हे इस देश से इतना प्यार मिला की आज वो सबके पसंदीता बन गए और साथ ही फैंस ने उन्हें बिग बॉस का विनर बना दिया। उनकी इस जीत से उनके घरवाले सहित सभी बेहद खुश है।
