फ़िल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट को भला कौन नहीं जानता ,जिन्होंने कई हिट फिल्में दी है। स्टार किड्स होने के बावजूद भी आलिया ने अपने दम सब कुछ हासिल किया है और आज वो एक जानी – मानी मशहूर अभिनेत्रियों ने से एक है। ऐक्ट्रेस महज 29 साल के उम्र में ही आज करोड़ों की संपति की मालकिन बन चुकी है।
आलिया भट्ट फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म “संघर्ष” से की थी जिसमे उन्होंने एक बाल कलाकार का किरदार निभाया था। उसके बाद एक एक्ट्रेस के तौर पर 2012 में आई फ़िल्म “स्टूडेंट ऑफ ईयर” जिसमे उन्होंने अहम भूमिका निभाया था। आलिया की एक्टिंग को हर कोई पसंद करता चाहे किसी भी प्रकार का रोल हो अभिनेत्री उसे बेहद ही खूबसूरत तरीके से निभाती है और तारीफे भी फैंस के द्वारा खूब बटोरती है।
अलिया भट्ट कमाई में देती है बड़ो बड़ो को मात
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस साल कई फ़िल्मों में नजर आने वाली है और वही बीते दिनों गंगुबाई काठियावाड़ी फ़िल्म जो अभी हाल ही में रिलीज हुई थी नजर आई थी। इस फिल्म में आलिया ने गंगुबाई की जबरदस्त एक्टिंग कर काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह फ़िल्म काफी हिट रही और वही एक्ट्रेस की भी एक्टिंग की लोगों ने खूब प्रसंशा की है। बात करते है आलिया के संपत्ति की तो ये बेहद की कम उम्र में काफी नेम फेम कमा चुकी है और फिल्मों में एक्टिंग करने के काफी चार्ज भी लेती है।

आईए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आलिया के जन्मदिन के अवसर पर उनके संपत्ति के बारे में बताते है। आलिया भट्ट फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी है। एक स्टार किड्स होने के बावजूद भी आलिया ने अपने बदौलत इस सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाई है, तथा फिल्मों में एक्टिंग करने के मोटी रकम भी वसूलती है। सूत्रों के मुताबिक, आलिया भट्ट 75 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालकिन है ।
काफी लग्जरी गाडियों की है शोकिन
जहां एक फ़िल्म में एक्टिंग करने के करीब नौ से दस करोड़ रुपए तक चार्ज करती है। आलिया फिल्मों के अलावा मॉडलिंग, विज्ञापन इत्यादि से भी खूब कमाई करती है। वही आलिया का एक अपना खुद का मुंबई में आलिशान बंगला भी है इस बंगले में वो अपनी बहन शाहीन भट्ट के संग रहती है। आलिया का ये बंगला दिखने में बेहद खूबसूरत है जिसे डायरेक्टर विकास बहल की पत्नी डिजाइनर ऋचा बहल के द्वारा डिजाइन किया गया है।
अभिनेत्री आलिया भट्ट के पास कई महंगी गाड़ियां भी मौजूद हैं। जिसमे बीएमडब्ल्यू 7 , रेंज रोवर , ऑडी क्यू 5 , ऑडी ए6 जैसी तमाम महंगी कारों के कलेक्शन भी है। वही बात करे इनके फिल्मों की तो अभी हाल ही में आलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी फ़िल्म सिनेमाघरों में रिजीज हुई थी इस फिल्म से उन्हें काफ़ी लोकप्रियता हासिल हुई और अब फ़िल्म आरआरआर में भी दिखने वाली है । उसके बाद फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली है इस फिल्म में उनके बॉयफ्रेंड यानी अभिनेता रणवीर कपूर भी नजर आने वाले है।