Breaking News
akshay kumar and twinkle khanna love story

अक्षय कुमार ने किया खुलासा की रात को इस काम के लिए ट्विंकल खन्ना के आगे जोड़ने पड़ते है हाथ पैर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कलाकार अक्षय कुमार इस सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता ने से एक है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब लोकप्रियता हासिल की है। अभिनेता आज भी फिल्मों में सक्रिय है, जहा आए दिन कई बेहतरीन फिल्मे देकर फैंस के बीच बने रहते है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो इनकी शानदार अदाकारी की दीवानी है। इन बॉलीवुड इंडस्ट्री खिलाड़ी कुमार भी कहकर पुकारती है। ये अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर फिल्मों को हिट साबित कर देते है। वही फैंस भी इनकी मूवीज देखना काफी पसंद करतीं है। वहीं, इन दिनो अभिनेता अक्षय कुमार करण जौहर की शो में पहुंचे हुए है। इनके संग अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी “कॉफी विद करण” के तीसरे एपिसोड में शामिल हुई है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

अक्षय कुमार ने करण जोहर के आगे किया ये खुलासा 

दोनों ने इस शो में एक संग ढेरों मस्ती मजाक करे। वही फ़िल्म निर्माता करण जौहर के सवालों से भी उन्हे गुजरना पड़ा। जहा उन्होंने इनके सवालों के काफी दिलचस्प जवाब भी दिए। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस दौरान खिलाड़ी कुमार ने एक मज़ेदार बात भी बताई। अक्षय कुमार ने बताया कि, एक कारण से वह अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के सामने हाथ जोड़ते हैं। और कभी-कभी तो उनके पाव भी पकड़ लेते है। आपको मालूम हो कि, ट्विंकल खन्ना एक लेखिका और कई बारी वो इंटरनेट पर राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों से जुड़ी लेख भी लिखती हैं।

akshay

उनके द्वारा लिखे गए लेख काफी लोगों के द्वारा काफी लाईक किया जाता । तो वही उनकी लिखी आर्टिकल कभी विवाद में आ जाते है। ट्विंकल एक फेमस राइटर है, जिनके लेख लोगो को काफी पसंद आते है। आगे हम आपको बताते है कि, क्यों अक्षय कुमार अपनी पत्नी के सामने हाथ जोड़ते है? बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनो काफ़ी विद करण के शो में मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। जहां वही अपने से जुड़ी मजेदार बाते भी करते दिख रहे है। जहां अभिनेता ने कहा कि कभी – कभी वो अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के सामने हाथ तक जोड़ देते हैं।

बोला की ट्विंकल खन्ना के आगे जोड़ने पड़ते है हाथ पैर 

इस बारे में बात करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया कि, “जब भी मेरी वाइफ कुछ लिखती हैं। मैं उन्हें अक्सर यह समझाने का प्रयास करता हूं कि कृपया करके बॉर्डर लाइन पार ना करे। इसके लिए मैं उनके पाव तक पकड़ लेता हूं , तो कभी – कभी हाथ तक जोड़ देता हूं। की इस बात से कोई प्रॉबलम ना हो जाए कम से कम दो से तीन घंटे का वक्त लग जाता उन्हें समझाने में”। जिसके बाद फ़िल्म निर्माता करण जौहर बोलते है कि, ट्विंकल खन्ना को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता होगा । जिसके बाद वो फिर लिखना प्रारंभ कर देती होंगी। इस बात पर खिलाड़ी कुमार ने बोला कि ,उसके बाद थोड़ा शांत होकर लिखने लगती है। जब आप उनके नोटबुक पढ़ोगे तो आपको मालूम चल जायेगा की पहले से कुछ चेंज है।

twinkle

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, वो उनकी कॉपी में उसे एडिट करते हैं। परंतु हाथ जोड़कर आग्रह करके । खिलाड़ी कुमार की यह बात सुन वहा बैठी अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु तथा करण जौहर भी खिलखिला कर हंसने लग गए। जहां दोनो लोगो कुछ देर तक हंसते रहे और एक – दूसरे के संग मजाक करते रहे। वही फिर से खिलाड़ी कुमार से करण जौहर ने सवाल किया की, ऐसी कौन सी चीज है जो वर्तमान समय के अभिनेता ज्यादा लाइक करते है, परंतु उन्हे नहीं लाइक करते। जिसपर खिलाड़ी कुमार ने झट से जवाब दिया, फिलर्स। जहा इनकी बातो को समझते हुए करण जौहर कहते है, फिल्टर्स । तभी अभिनेता कहते है, वही तस्वीर जो आजकल सभी उपयोग करते हैं। यह बाद सुन अभिनेत्री खूब हसने लग जाती है।वही सभी इस मजेदार बात को सुनने के बाद अपनी हसी नहीं रोक पाते और सब हस देते है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.