अभिनेता अक्षय कुमार का इस फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम है,बात करे इनके फिल्मी करियर की तो इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जो काफी हिट रही है। वही उनकी फिल्म खिलाडियों के खिलाडी इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड दिए थे। हल ही में कुछ दिनों पूर्व इस फिल्म को पुरे पच्चीस साल पुरे हो गए है और अभिनेता अक्षय कुमार ने खिलाडियों के खिलाडी के सभी कलाकारों के संग इस फिल्म की पच्चीस वी सालगृह मनाई। इस खुशी के अवसर पर अभिनेता अक्षय कुमार ने एक मजेदार बात का खुलासा किया।
25 सालो तक अक्षय कुमार ने लोगो को बेवकूफ बनाया
अभिनेता ने इन्टरनेट के जरिए इस फिल्म से संबंधित एक किस्सा सुनाया। अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि, आज से पच्चीस वर्ष पूर्व इस फिल्म में जो अंडरटेकर के संग फाइटिंग हुई थी। वो असल में अंडरटेकर नहीं था । वो एक रेशलर ब्रायन ली था । इसके साथ ही एक्टर ने एक बढ़िया सा मीम भी इन्टरनेट पर साझा किया है।

दर्शको ने जब यह फिल्म देखी तो उन्होंने यह मालूम था कि, एक्टर ने असली अंडरटेकर के संग फाइटिंग की है परंतु जब खिलाड़ी कुमार ने कहा कि ,वो रियल अंडरटेकर नहीं था तो इस मूवी में भूमिका निभाने वाले अभिनेत्री रवीना टंडन और रेखा व अन्य काम कर रहे लोग काफी अचंभित हुए। वही दूसरी तरफ फैंस भी काफी हैरान हुए।
अब जाके खुला इस फिल्म का ये बड़ा राज
कई वर्षो तक दर्शको को यही मालूम था कि, खिलाड़ी कुमार ने असली अंडरटेकर से फाइटिंग की है। अभिनेता अक्षय कुमार की यह फ़िल्म खिलाड़ी साल 1996 में आती थी। इस फिल्म से इन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। यह फिल्म उमेश मिश्र के निर्देशन में बनी थी। वही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेत्री रवीना टंडन और रेखा भी नजर आई थी।
यह फिल्म बनाने में साथ करोड़ रुपए का खर्च आया था और रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने पच्चीस करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म काफी हिट हुई थी, जहां इस फिल्म की तथा इस कलाकारो की खूब सराहना होती थी। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अंडरटेकर की फाइटिंग को दर्शको ने खूब पसंद किया था। जहां अभिनेता काफी पॉपुलर हो गया थे। वही पच्चीस साल पूरे होने के बाद इस फिल्म का राज खोल अभिनेता ने सबको अचंभित कर दिया। बात करे इनके वर्क फ्रंट की तो,अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही, पृथ्वीराज, राम सेतु, डबल एक्स एल जैसे तमाम फ़िल्मों में नजर आने वाले है।