Breaking News
akash ambani life style

किसी राजा महाराजा से कम नहीं रिलायंस के नए chairmen आकाश अम्बानी ,ये महंगी चीज़े है उनके घर

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Akash ambani life style : दोस्तो मुकेश अम्बानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में लिया जाता है. ऐसे में लोग उनके लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए बेताब रहते है. मुकेश अम्बानी के बेटे क्या करते है उनके पास कौन कौन सी गाड़ियां है या उनका लाइफ स्टाइल कैसा है इस तरह की खबरे आये दिन सोशल मिडिया पर वायरल होती रहती है. लेकिन ये बात हर कोई जानता है कि आज दुनिया में ऐसी कोई चीज नही है जिसे अम्बानी परिवार नही खरीद सकता है. इसलिए तो उनके घर में एक से बढकर एक लग्जरी कार खड़ी है. इतना ही नही उन्होंने अपने घर की बिल्डिंग में 3 फ्लोर कार पार्किंग के लिए बनाये हुए है. तो आइये जानते है किस किस गाडी का शौक रखते है अम्बानी परिवार ..

सबसे महंगी कार के मालिक है अम्बानी

मुकेश अम्बानी और उनके दोनों बेटो को गाडियों का काफी ज्यादा शौक है और सभी की अपनी अपनी पसंद है. सभी ने अपनी पसंद के मुताबिक़ गाड़ियां खरीदी है और उन्हें अपने घर पर रखा हुआ है. इन गाडियों में मर्सडीज बेंज वेगन, बेंटले बेंटायगा, रेंज रोवर वोग , रोल्स रोयस, फैंटम ड्रापहेड कूप और मेबैक 62 जैसी गाड़ियां शामिल है.

Also ReadAkash ambani net worth : कितनी सम्पति के मालिक है मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी

akash 2

इनके पास भारत की सबसे महंगी कार SUV भी मौजूद है और इनकी कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार मेंबैक 62 है. जिसकी कीमत 5.12 करोड़ है. इतना ही नही इस कार को खरीदने वाला अम्बानी परिवार पहला भारतीय परिवार बना है. बात करे अगर इस कार के फीचर्स की तो ये कार 6.0 लीटर V12 है जो 620 BHP का आउटपुट के साथ 5513 CC इंजन के साथ 1000 NM का टोर्क देता है.

करोड़ो में है कार की कीमत

कार की स्पीड की बात करे तो ये केवल 5.4 सेकेंड में ही 100 KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीँ आकाश अम्बानी के पास BMW 5 सीरीज है जिसकी कीमत करोड़ो में है. इसके आलावा उनके पास लेम्बोर्गिनी उरुस भी है जिसकी कीमत इस समय 3.15 से शुरू होकर 3.43 करोड़ रूपये है. इसे एक शानदार स्पोर्ट्स कार माना जता है और इस कार को खरदीने वाले भी मुकेश अम्बानी पहले भारतीय बने.

Also Readआखिर क्यों मागनी पड़ी मुकेश अम्बानी के बेटे को चोकीदार से माफ़ी

aka

बात करे अगर उनकी अगली कार बेंटले बेंटायगा की तो इसकी कीमत 4 करोड़ रूपये है. ये कार भी आकाश अम्बानी को पसंद है और कभी कभार अनंत अम्बानी भी इस कार को चलाते देखे गये है. इनकी अगली कार है एस्टन मार्टिन रैपिड जिसकी कीमत 3.88 करोड़ रूपये है. वहीँ इनके पास रेंज रोवर वोग भी है जिसकी कीमत 4.19 करोड़ रूपये है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे