Breaking News
aishwarya rai education

कितनी पड़ी लिखी है अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इस सिनेमा जगत फेमस अदाकारा है।जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब मान – सम्मान और लोकप्रियता हासिल की है। अभिनेत्री फिल्मों में आने से विश्व सुंदरी का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। ये सबकी पसंदिता अभिनेत्री में से एक है। ऐश्वर्या रॉय आज भले ही फिल्मों में नजर ना आती हो लेकिन फैंस के बीच इनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। जहां हालही में कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थी। अभिनेत्री के रेड कार्पेट पर उतरते ही लोगो को निगाहे उन पर जा टिकी । गाउन पहनी हुई ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थी।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

करोड़ो की सम्पति की मालिक है ऐश्वर्या राय बच्चन 

अभिनेत्री अपनी खुबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। लेकिन आज हम आपको ऐश्वर्या की खूबसूरती या फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि इनकी नेटवर्थ और इन्होंने कहा से पढ़ाई की है उसके बारे में बताएंगे। तो आईए जानते हैं, ऐश्वर्या कितनी संपत्ति की मालकिन है। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की इकलौती बहु और अभिषेक बच्चन की पत्नी है। दोनों की जोड़ी सिनेमा जगत की बेस्ट जोड़ियों में से एक है।जहा दोनो अकसर संग नजर आते है। कपल की एक खूबसूरत बेटी भी है। जिसका नाम अराध्या बच्चन है, जो अक्सर ऐश्वर्या और अभिषेक के संग स्पॉट होती है।

aishwarya

बात के इनके एजुकेशन की तो, ऐश्वर्या पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। जहा बारहवी पास करने के बाद अभिनेत्री ने जय हिंद कॉलेज से आर्किटेक्चर की स्टार्ट की।परंतु पढ़ाई के बीच में ही उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में चली गई। और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही स्किप कर दी थी। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि। उन्हें पहली मूवी “राजा हिन्‍दुस्‍तानी” में काम करने का ऑफर आए था। लेकिन उन्होंने इसे नहीं स्वीकार किया था क्योंकि उनका मानना था कि। पहले वो ब्यूटी पेजेंट जीत जाती हैं तब वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी।

करोडपति होने के बावजूद इतनी पड़ी लिखी है ऐश्वर्या राय 

ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद अभिनेत्री ने एक्टिंग में अपनी करियर बनाया और कॉलेज बीच में स्किप कर दी। बात करे इनके नेटवर्थ की तो, अभिनेत्री आज के समय में करोड़ों की संपति की मालकिन है। अभिनेत्री एक अच्छी कलाकार होने के साथ ही एक अच्छी बिजनेस वुमन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय ने कई स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया हुआ है। वहीं अगर बात हो उनकी फिल्मों में एक्टिंग करने के तो। ऐश्वर्या फिल्मों में अपनी किरदार निभाने के दस से बारह करोड़ रूपये वसूलती है। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा ऐश्वर्या कई ब्रांड इंडोर्समेंट तथा एडवर्टाइजमेंट में भी दिखती है।

bacchan

जिससे वो करोड़ो रुपए अपनी झोली में भरती है। इनका मुंबई में अपना खुद का एक आलिशान बंगला है, इसके अलावा दुंबई में भी इनकी प्रॉपर्टी है। वही इनकी पूरी संपत्ति 775 करोड़ रुपए है। ऐसा बताया जाता है, इनके पास कई लग्जरी गाडियां भी मौजूद है। जिसमें मर्सिडीज जीएल63 एएमजी, मर्सिडीज बेंज और ऑडी ए8 एल, बीएमडब्ल्यू जैसी कई महंगी कारों की चाबियां इनके पास मौजूद है। आज के समय में ऐश्वर्या राय बच्चन के करोड़ो की संपत्ति है। वही ये बच्चन परिवार की बहु होने के साथ ही एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री भी है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.